- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दुकानदार ने बुजुर्गो से की मारपीट,...
दुकानदार ने बुजुर्गो से की मारपीट, आदिवासी समाज ने किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। तामिया में एक दुकान के सामने बैठे दो बुजुर्गों से एक दुकानदार द्वारा मारपीट की गई थी। घटना मंगलवार की है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया। आदिवासी समाज के युवाओं समेत अन्य लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
तामिया के ग्राम हिर्री निवासी वृद्ध रंगलाल और अली शा अन्य ग्रामीणों के साथ नर्मदापुरम मजदूरी के लिए गए थे। 5 सितम्बर की शाम वे गांव लौट रहे थे। इस दौरान वे तामिया बस स्टैंड स्थित छोटा सोनी की दुकान के सामने बैठकर आराम कर रहे थे। दुकान के सामने बैठने से नाराज छोटा सोनी ने दोनों बुजुर्गों के साथ मारपीट की थी। गुरुवार को मारपीट का वीडियो वायरल होने से मामला सामने आया। आदिवासी समाज के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली थी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई और अवैध निर्माण कर बनाई गई दुकान पर बुलडोजर चलाने की मांग कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। मांगें पूरी न होने पर तहसील कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी गई है। टीआई सेवंती परते ने बताया कि मारपीट करने वाले छोटा सोनी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एससी-एसटी एक्ट की धारा 3 (द)(क), 3-2 (ए)(व्ही) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Created On :   8 Sept 2023 5:29 PM GMT