- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अमरवाड़ा के तेंदनीमाल में मौसमी...
छिंदवाड़ा: अमरवाड़ा के तेंदनीमाल में मौसमी बीमारी का प्रकोप, ३० ग्रामीण तेज बुखार और शरीर दर्द से पीडि़त
- अमरवाड़ा के तेंदनीमाल में मौसमी बीमारी का प्रकोप
- ३० ग्रामीण तेज बुखार और शरीर दर्द से पीडि़त
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम तेंदनीमाल में मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। यहां के लगभग २५ से ३० ग्रामीण तेज बुखार और शरीर दर्द की समस्या से पीडि़त है। गांव में तेजी से बीमारी फैलने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। टीम ने ग्रामीणों को प्राथमिक इलाज दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई परिवार ऐसे है जहां सभी सदस्य बीमार है। तेेज बुखार के साथ हाथ-पैर के जोड़ में तेज दर्द है। परिवार में एक सदस्य के बीमार होने के बाद दूसरे सदस्य भी संक्रमित हो रहे है। गांव के लगभग २५ से ३० लोग इसी समस्या से जूझ रहे है। डॉ.भरत उसरेठे का कहना है कि प्राथमिक इलाज के बाद मरीजों के ब्लड सैंपल लिए गए है। सभी पेशेंट मलेरिया नेगेटिव आए है। इस संबंध में बीएमओ डॉ.ए ठाकुर का कहना है कि लगभग १० से १५ ग्रामीण मौसमी बीमारी से पीडि़त है। सभी को इलाज दिया जा चुका है।
यह भी पढ़े -नकली मोबाइल बेचते महाराष्ट्र के तीन युवक धराएं, 32 मोबाइल और 25 चार्जर जब्त, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
Created On :   7 July 2024 10:06 AM IST