छिंदवाड़ा: हंसदेव जंगल बचाओ, मांग लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे आदिवासी

हंसदेव जंगल बचाओ, मांग लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे आदिवासी
  • हंसदेव जंगल बचाओ, मांग लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे आदिवासी
  • ज्ञापन लेने अधिकारी नहीं पहुंची तो कर दिया चक्काजाम

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। सरकार द्वारा कोयला निकालने छत्तीसगढ़ के 17 लाख हेक्टेयर वन क्षेत्र हंसदेव में अवैध कटाई करवाने के खिलाफ आदिवासी समुदाय नाराज हंै। गुरुवार को परासिया में आदिवासी समाज युवा संगठन ब्लाक परासिया ने जंगल बचाओं की मांग करते हुए रैली निकाली और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले आंदोलनकारियों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष खड़े रहकर काफी देर तक नारेबाजी की। इस दौरान ज्ञापन लेने नहीं पहुंचने पर नाराज आदिवासियों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया, स्थिति बिगडऩे पर प्रशिक्षु तहसीलदार तनुश्री मीणा ने आकर आंदोलनकारियों का ज्ञापन लिया। समस्त आदिवासियों की मांग थी कि हंसदेव के जंगल की कटाई कर वहां कोयला खदान संचालित करवाना उचित नहीं है।

यह भी पढ़े -गुरुवार को जारी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे, पिछले साल के रिकॉर्ड को कायम नहीं रख पाया निगम

उनका कहना है कि आदिवासी समुदाय वनजीवन पर निर्भर है। हसंदेव जंगल बचाओ की मांग करते हुए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ नारा लगाते हुए आदिवासियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले आदिवासियों ने मां सिद्धेश्वरी देवी मंदिर परिसर में एकत्रित होकर लगभग एक किमी की दूरी तय कर एसडीएम कार्यालय तक मुख्य मार्ग में रैली निकली। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय सराठी, आकाश धुर्वे, नेतराज भलावी, राजेन्द्र प्रधान, सुभाष नर्रे, युवराज परतेती, अमर धुर्वे, नीलेश मर्साकोले, ऋषिका सरयाम, सानिया सरयाम, राहुल सराठी इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -भाजपा की लोकसभा कोर कमेटी से पूर्व विधायक बाहर, कांग्रेस में जय की न के बाद पप्पू को शहर की कमान

Created On :   12 Jan 2024 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story