भीषण दुर्घटना: हाइवा से टक्कर के बाद खाई में गिरा गौवंश से भरा पिकअप, तीन युवकों की मौत, दस गौवंश मृत

हाइवा से टक्कर के बाद खाई में गिरा गौवंश से भरा पिकअप, तीन युवकों की मौत, दस गौवंश मृत
  • हाइवा से टक्कर के बाद खाई में गिरा गौवंश से भरा पिकअप
  • तीन युवकों की मौत, दस गौवंश मृत
  • देहात थाना क्षेत्र के काराबोह बाइपास में हुई दुर्घटना

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के काराबोह बाइपास पर शुक्रवार तडक़े लगभग चार बजे भीषण सडक़ हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां गौवंश से भरा पिकअप वाहन सामने से आ रहे हाइवा से टकराने के बाद लगभग तीस फीट गहरी खाई में जा गिरा। पिकअप सवार तीन युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं पिकअप में भरे ११ में से १० गौवंश की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

टीआई जीएस उईके ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग ४ बजे नरङ्क्षसहपुर की ओर से आ रही पिकअप काराबोह बाइपास पर सामने से आ रहे हाइवा वाहन से जा टकराई। टक्कर के बाद पिकअप वाहन सडक़ से लगभग तीस फीट गहरी खाई में जा गिरा। पिकअप में सवार तीन युवकों और दस गौवंश की मौके पर मौत हो गई। हाइवा चालक को मामूली चोट आई है। मृतकों की पहचान पिकअप चालक निवासी अमरावती निवासी २७ वर्षीय समीर पिता हफीज खान, अकोला निवासी २६ वर्षीय तनवीर पिता खाजुउद्दीन, अमरावती निवासी ३४ वर्षीय मोहसीन पिता नजीर खान के रूप मेंं हुई है। हाइवा चालक मोहखेड़ निवासी पुरुषोत्तम कोचे को चोट आई है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े -तीन मौतें... नवविवाहिता ने जहर पीकर दी जान, एक युवक ने फांसी लगाई, एक युवक की सडक़ हादसे में मौत

सिम से नम्बर निकालकर परिजनों को दी सूचना-

सडक़ हादसे में मृत तीनों युवकों के पास पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले थे। दुर्घटना स्थल पर एक मोबाइल मिला था वह भी बुरी तरह से टूट गया था। पुलिस ने मोबाइल की सिम निकालकर उसमें से नम्बर निकाले और अमरावती निवासी मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी।

यह भी पढ़े -जामुनबर्रा के 47 घरों में मिले मच्छरों के लार्वा, 13 ग्रामीण बुखार से जूझ रहे

पिकअप के परखच्चे उड़े, शव निकालने करनी पड़ी मशक्कत-

टीआई श्री उईके ने बताया कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए थे। पिकअप के कैबिन में तीनों युवकों के शव बुरी तरह से फंसे थे। युवकों के शवों को बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। मृत गौवंश को भी बाहर निकालने काफी वक्त लगा।

Created On :   11 May 2024 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story