- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर...
छिंदवाड़ा: प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर गूंजी किलकारियां, माताएं बोली, हमारे घर राम आए है
- प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर गूंजी किलकारियां, माताएं बोली, हमारे घर राम आए है
- १२ डिलेवरी में ८ बेटियां और ४ बेटों ने लिया जन्म
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव का दिन कई परिवारों के लिए यादगार बन गया। सोमवार को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर इन परिवारों में नए मेहमान का आगमन हुआ है। शुभ मुहूर्त और उसके आसपास बेटों के जन्म पर माताओं की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। बेटों को जन्म देने वाली माताओं का कहना है कि आज के दिन अयोध्या में प्रभु राम विराजे है और बच्चे के रूप में हमारे घर राम आए है। जिन परिवारों में बेटियों ने जन्म लिया है उन परिवारों की भी खुशियों का ठिकाना नहीं है। उन माताओं का मानना है कि उनके परिवार में लक्ष्मी के रूप में माता सीता पधारी है।
प्राण-प्रतिष्ठा के मुहूर्त पर जन्मी तीन बेटियां-
प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन सोमवार को जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में १२ बच्चों ने जन्म लिया है। ८ बेटियां और ४ बेटे शामिल है। सोमवार दोपहर १२ से १२.३० बजे के बीच ३ बेटियों ने जन्म लिया है। १२ बजकर १५ मिनट पर पूजा पति पुरुषोत्तम ठाकुर और ज्योति पति आशीष यादव, १२ बजकर ३० मिनट पर गौरा पति संदीप मर्सकोले ने बेटियों को जन्मा। ११ बजकर १९ मिनट पर अमरवाड़ा के ग्राम घोघरी निवासी रानी पति राजकरण सूर्यवंशी ने बेटे को जन्म दिया।
यह भी पढ़े -बरारीपुरा में हरा चारा खाते ही तीन गौवंश की मौत, चार गंभीर, उपचार जारी
जुन्नारदेव में दो बेटियों ने लिया जन्म-
सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक बेटी और हिरदागढ़ उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक बेटी ने जन्म लिया। दोनों परिवारों में बेटियों के आगमन से खुशी का माहौल है।
चांदामेटा में पांच बच्चों ने लिया जन्म-
अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सोमवार को चांदामेटा सिविल अस्पताल में पांच बच्चों ने जन्म लिया। इनमें तीन बेटी और दो बेटे शामिल है।
- उमरेठ के भैसादंड निवासी गौरा पति संदीप मर्सकोले ने प्राण-प्रतिष्ठा मुहूर्त पर बेटी को जन्म दिया। संदीप का कहना है कि यह हमारे पूरे परिवार के लिए यादगार का दिन है। बेटी खुशियां लेकर आई है।
यह भी पढ़े -बाघिन सुपर मॉम, शावकों को तीन माह तक सुरक्षा के लिए चट्टानों में छुपाती, फिर सिखाती शिकार करना
- नवेगांव के ग्राम खिडक़ीकनेरी निवासी भाग्यश्री पति संजय बगाहे ने बेटे को जन्म दिया। संजय बगाहे का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बेटे के आने से खुशियां दोगुनी हो गई।
Created On :   23 Jan 2024 4:46 AM GMT