- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नवजात की मौत, परिजनों ने लगाए...
छिंदवाड़ा: नवजात की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
- नवजात की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
- तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम
डिजिटल डेस्क, चांदामेटा/परासिया। सिविल अस्पताल चांदामेटा में एक नवजात की मौत को लेकर नाराज परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए है। परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने तीन डॉक्टरों की टीम से नवजात का पीएम कराया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इकलहरा निवासी जावेद खान की पत्नी फरहाना खातून को प्रसव पीड़ा के चलते मंगलवार को चांदामेटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात लगभग ९ बजे महिला का प्रसव हुआ था। परिजनों का आरोप है कि जन्म के कुछ समय बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नवजात की मौत हुई है। नाराज परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। नवजात की मृत्यु के कारण स्पष्ट न होने पर पुलिस ने पीएम कराया है। इस मामले में चांदामेटा टीआई विजय राव माहोबे का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम किया गया है। मृत नवजात का पीएम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े -तीन महीने बिना वेतन कराया काम, महिला ने बच्चे के साथ निगम के सामने दिया धरना
स्टाफ ने नहीं बरती लापरवाही- डॉक्टर
इस मामले में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणु सिंह का कहना है कि प्रसव के दौरान नवजात को बचाने का पूरा प्रयास किया गया था। हालत गंभीर होने पर रेफर करना भी संभव नहीं है। प्रसव के दौरान नर्सिंग स्टाफ द्वारा किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है। बीएमओ डॉ. प्रमोद वाचक का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मृत नवजात का तीन डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया है।
यह भी पढ़े -एक रात में १९ बकरी और दो बछड़ों का शिकार, गांवों में दहशत
Created On :   25 Jan 2024 4:32 AM GMT