छिंदवाड़ा: कमलनाथ बोले - राममंदिर पूरे देश का अकेले भाजपा का नहीं

कमलनाथ बोले - राममंदिर पूरे देश का अकेले भाजपा का नहीं
सपा और जेडीयू से गठबंधन पर कहा कि हमने पूरा प्रयास किया

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या में जनवरी में राम मंदिर के लोकार्पण की तैयारी को लेकर कहा कि ये लोग ऐसी बात कर रहे हैं जैसे राममंदिर भाजपा का है। राममंदिर पूरे देश का है। मंदिर सनातन का चिन्ह है। यह किसी पार्टी का नहीं है। गुरुवार को छिंदवाड़ा में अपनी नामांकन रैली से पहले कमलनाथ ने अपने निवास कमलकुंज में मीडिया से चर्चा की।

श्री नाथ ने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। यह चुनाव किसी उम्मीदवार या पार्टी का नहीं, बल्कि यह मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है। हर वर्ग महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और घपलों से परेशान है। सीटें जीतने के सवाल पर नाथ ने कहा कि मैं शिवराज नहीं जो भविष्यवाणी कर दूं।

छिंदवाड़ा में उन्हें घेरने पीएम मोदी, अमित शाह के आने के सवाल पर श्री नाथ ने कहा की वे मुझे घेरें, मध्यप्रदेश की जनता सब देख रही है। यहां मूझे जनता 40 साल से वोट नहीं अपना प्यार और विश्वास देते आ रही है।

प्रदेश में अब तक 7 टिकटें बदले जाने की बात पर श्री नाथ ने कहा कि जहां प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया या प्रकरण सामने आया वहीं बदलाव किया। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सपा और जेडीयू से गठबंधन पर कहा कि हमने पूरा प्रयास किया, सीटों के चयन पर बात नहीं बनी।

राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के घर ईडी की कार्रवाई के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मतदाता सब देख रहे हैं, ये जो चाहें, करें। कमलनाथ निशा बागरे को टिकट के सवाल पर कुछ नहीं बोले।

Created On :   26 Oct 2023 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story