ईनामी दंगल का आयोजन: जबलपुर के चंदन पहलवान ने जीता दंगल, पाखडिय़ों के रोहित पहलवान बने उपविजेता

जबलपुर के चंदन पहलवान ने जीता दंगल, पाखडिय़ों के रोहित पहलवान बने उपविजेता
  • जबलपुर के चंदन पहलवान ने जीता दंगल
  • पाखडिय़ों के रोहित पहलवान बने उपविजेता

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। ऋषि पंचमी के मौके पर समीपस्थ ग्राम लिंगा में ईनामी दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के बड़े शहरों के साथ ही समीपस्थ राज्य महाराष्ट्र के पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया। ग्रामीणों द्वारा ईनामी दंगल में जबलपुर, भोपाल, इंदौर शहर के साथ ही छिंदवाड़ा जिले के पहलवान छाए रहे। जिसमें प्रथम पुरस्कार जबलपुर के चंदन पहलवान ने जीता। जिन्हें समिति द्वारा ११ हजार ५०० रूपए के साथ ही शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार रोहित पहलवान पखडिय़ों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दंगल में तीसरे स्थान पर जबलपुर के ही अक्षय पहलवान रहे।

यह भी पढ़े -यात्री बस और क्लिंकर लेकर जा रहे ट्रक के बीच हुई टक्कर, कोई हताहत नहीं, पन्ना-सतना मार्ग देवेन्द्रनगर थाना सीमा क्षेत्र राजादहार के पास हुई घटना

इसके साथ ही दंगल में ५० से अधिक पहलवानों की जोडिय़ों ने अपने दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सौंसर विधायम अजय चौरे, पूर्व विधायक नाना भाऊ मोहोड़, जय सक्सेना, जिला कांगे्रस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, चंद्रभान देवरे के साथ ही जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -ट्रक के पहिये घायल के पैरों पर चढ़कर निकलें, दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय पन्ना में कराया भर्ती

Created On :   10 Sept 2024 5:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story