छिंदवाड़ा: नागपुर को हराकर जबलपुर पहुंचा फाइनल में

नागपुर को हराकर जबलपुर पहुंचा फाइनल में
  • नागपुर को हराकर जबलपुर पहुंचा फाइनल में
  • इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर चल रही टी-२० क्रिकेट प्रीमियर लीग

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर फ्रीडम फाइटर स्व. मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में टी-२० क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिदिन दो मैच खेल जा रहे है। पहला मैच वेटनर्स टीम में नगर निगम छिंदवाड़ा ने सर्कुलर क्लब को ५ विकेट से हराया। वहीं दूसरा मैच एमएच जबलपुर एवं मोइल इलेवन नागपुर के बीच खेला गया। जिसमें जबलपुर ने नागपुर को ८५ रनों से मात दी। इससे पहले वेटनर्स के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्कुलर क्लब ने १५.५ ओवर में अपने सभी विकेट खोकर ९५ रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज बाबूलाल चौहान ने ३९ व सतीश पटेल ने १२ रनों का योगदान दिया। वहीं नगर निगम के गेंदबाज धीरेन्द्र कटारिया ने ४ व मंगेश पवार ने ३ विकेट प्राप्त किए। ९६ रनों के लक्ष्य का पीछा करडिजिटल डेस्क,ने उतरी नगर निगम की टीम ने ५ विकेट खोकर महज ११.३ ओवर में जीत दर्ज कर ली। जिसमें बल्लेबाज गजेन्द्र ने ४६ व धीरेन्द्र ने ३६ रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़े -बरारीपुरा में हरा चारा खाते ही तीन गौवंश की मौत, चार गंभीर, उपचार जारी

सर्कुलर क्लब के गेंदबाज मनीष श्रीवास्तव ने ४ विकेट प्राप्त किए। वहीं दूसरा मैच चैम्पियनशिप को पहला सेमीफाइनल मोइल इलेवन नागपुर व एमएच जबलपुर के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर की टीम ने निर्धारित २० ओवर में ९ विकेट पर १७२ रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज भानू रघुवंशी ने ७० व वंदित जोशी ने ३३ रनों का योगदान दिया। नागपुर के गेंदबाज दुशंत टेकान ने ३ व अनमोल यादव ने २ विकेट प्राप्त किए। १७३ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर की टीम महज ८७ रनों पर ऑलआउट हो गई। एमएच क्लब जबलपुर के गेंदबाज भानु रघुवंशी ने ३ व वंदित जोशी ने २ विकेट प्राप्त कर अपनी टीम को जीत दिलाकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

यह भी पढ़े -बाघिन सुपर मॉम, शावकों को तीन माह तक सुरक्षा के लिए चट्टानों में छुपाती, फिर सिखाती शिकार करना

आज के मैच

टी-२० क्रिकेट प्रीमियर लीग में मंगलवार को पहला मैच सुबह वेटनर्स टीम में टाइम्स एकेडमी बडक़ुही व एकता क्लब छिंदवाड़ा के बीच होगा। वहीं दूसरा मैच डब्ल्यूसीआर रेलवे जबलपुर व वीटीसीए नागपुर के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़े -प्राण प्रतिष्ठा समारोह, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात ११ सौ पुलिसकर्मी, जिले के हर थाने का पुलिस बल अलर्ट

Created On :   23 Jan 2024 4:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story