छिंदवाड़ा: मंडी के नक्शे से गायब हाइटेंशन लाइन, बिजली कंपनी ने थमाया नोटिस, पचड़े में पड़ सकता दुकानों का निर्माण

मंडी के नक्शे से गायब हाइटेंशन लाइन, बिजली कंपनी ने थमाया नोटिस, पचड़े में पड़ सकता दुकानों का निर्माण
  • मंडी के नक्शे से गायब हाइटेंशन लाइन, बिजली कंपनी ने थमाया नोटिस, पचड़े में पड़ सकता दुकानों का निर्माण
  • मंडी अधिकारियों की अनदेखी पड़ेगी भारी, बिजली कंपनी ने पहले हाइटेंशन लाइन शिफ्ट करने कहा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। थोक सब्जी मंडी में कृषि उपज मंडी समिति की ओर से व्यापारियों को आवंटित भूखंड के बाद अब इनमें निर्माण कार्य चल रहा है। पिछले दिनों थोक सब्जी मंडी प्रांगण में बन रही दुकानों के निर्माण के दौरान मजदूर के करंट लग गया था। इसके बाद से कई सवाल उठ गए हैं। कृषि उपज मंडी समिति की ओर से जो नक्शा जारी किया गया है उसमें दुकानों के उपर से कोई भी हाइटेंशन लाइन नहीं गई है दूसरी ओर बिजली कंपनी ने दुकानों के उपर से गई हाइटेंशन लाइन को हटाने के बाद ही दुकान का निर्माण करने का नोटिस थमा दिया है। इस मामले में कनिष्ठ अभियंता (ग्रामीण) मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने दो व्यापारियों को नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़े -ओपीडी एक हजार पार, हर दूसरे घर में सर्दी-खांसी और बुखार का पेशेंट

सवाल उठता है कि कृषि उपज मंडी समिति पिछले कई सालों से भूखंड आवंटन की प्रक्रिया कर रहा है इसके बावजूद मंडी अधिकारियों को भूखंड के उपर से जा रही हाइटेंशन लाइन नहीं दिखी है और नक्शे में इसे आवंटित भूखंड से दूर बताया है। मंडी अधिकारियों की अनदेखी से जहां दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी के इस नोटिस से अब दुकानों का निर्माण पचड़े में पड़ सकता है। वहीं सवाल उठ रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में जिम्मेदार कौन है। कनिष्ठ अभियंता की ओर से दो व्यापारियों को नोटिस जारी किया है जिसमें स्पष्ट कर दिया है कि पहले हाइटेंशन लाइन को हटाना होगा इसके बाद ही निर्माण कार्य किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े -अनहोनी गर्म जलधारा कुंड, 12 डिग्री तापमान में भी उबलता रहा पानी

इनका कहना है

॥ ३३ केवी लाइन के नीचे दुकान का निर्माण चल रहा है जिसके लिए दो व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया है। यह लाइन पिछले कई सालों से है बावजूद निर्माण चल रहा है। इसकी शिफ्टिंग के बाद ही निर्माण कार्य हो सकेगा।

- जितेन्द्र कड़वे, कनिष्ठ अभियंता (ग्रामीण) मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड

यह भी पढ़े -कॉम्बिंग गश्त, पुलिस ने एक रात में ११४ वारंटियों को दबोचा, १९३ गुंडे और बदमाशों से की पूछताछ

Created On :   17 Jan 2024 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story