छिंदवाड़ा: एफएसटी टीम ने पकड़ी 11 लाख की अवैध तंबाकू व पान मसाला की खेप

एफएसटी टीम ने पकड़ी 11 लाख की अवैध तंबाकू व पान मसाला की खेप
  • एफएसटी टीम ने पकड़ी 11 लाख की अवैध तंबाकू व पान मसाला की खेप
  • पांढुर्ना से लोधीखेड़ा की ओर पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था माल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना। अवैध गतिविधियों की निगरानी में लगी एफएसटी टीम ने गुरुवार को पांढुर्ना जिले में बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें अवैध तंबाकू व पान मसाला गुटखे से भरे पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 40 सीडी 2494 को जब्त कर 11 लाख रुपए से अधिक का माल बरामद किया गया। चालक के पास से तंबाकू व पान मसाले के लेन-देन व परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर वाहन को माल सहित जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़े -गिफ्ट गैलरी में भडक़ी आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू

यह पिकअप वाहन अवैध तंबाकू व पान मसाला लेकर पांढुर्ना से लोधीखेड़ा की ओर निकला था। इस दौरान एफएसटी टीम द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ। जिसमें 708 किलोग्राम तंबाकू और 384 पैकेट रजनीगंधा व पीके पान मसाला जब्त किया गया। जिसकी कीमत 11 लाख 38 हजार 480 रुपए आंकी गई है। जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा, एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी और एएसपी नीरज सोनी के निर्देशन में एफएसटी टीम में लगे उपयंत्री सुनील बघेल, पटवारी प्रमोद आमने, आरक्षक अशोक हरसुले, वीडियोग्राफर निर्मल राउत ने कार्रवाई में भूमिका निभाई। वाहन और इसमें भरे माल को पांढुर्ना थाने में पुलिस अभिरक्षा रखा गया।

यह भी पढ़े -छिंदवाड़ा के साथ जीतेंगे मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें- सीएम डॉ मोहन यादव

Created On :   5 April 2024 10:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story