पन्ना: चार मौतें जहर, फांसी, करंट और एक्सीडेंट में चार ने गंवाई जान

चार मौतें जहर, फांसी, करंट और एक्सीडेंट में चार ने गंवाई जान

    डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम से बुधवार दोपहर तक अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों ने जान गंवा दी। सिवनी रोड स्थित शक्कर मिल के पीछे रहने वाले एक युवक की मंगलवार रात करंट लगने से मौत हो गई। बुधवार दोपहर को सिवनी रोड स्थित इसराउमरिया के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई।

    मंगलवार रात जहर खाने की वजह से चांदामेटा के एक अधेड़ को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। नरङ्क्षसहपुर रोड स्थित अजनिया के एक युवक ने बुधवार दोपहर को फांसी लगाकर जान दे दी। सभी प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

    यह भी पढ़े -नाबालिग के दुष्कर्मियों का आजीवन कारावास

    जहर के सेवन से अधेड़ की मौत-

    अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि ५३ वर्षीय नरेश पिता चूनूवाद रैयदास ने मंगलवार रात अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे परासिया अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात नरेश की मौत हो गई।

    फांसी लगाकर युवक ने दी जान-

    धमरटेकड़ी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी ने बताया कि अजनिया निवासी ३५ वर्षीय प्रवेश पिता गोपी यादव ने बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त युवक की पत्नी घर पर नहीं थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़े -कांग्रेस को अब शहर में बड़ा झटका, निगम के सात पार्षद भाजपा में शामिल हुए

    ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत-

    अस्पताल चौकी के मुताबिक ग्राम घोघरा निवासी ५० वर्षीय रामबगस पिता मूरत चंद्रवंशी को सिवनी रोड स्थित उमरिया इसरा के समीप बुधवार दोपहर लगभग १२ बजे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। टक्कर में गंभीर रुप से घायल रामबगस को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    युवक को लगा करंट, मौत-

    सिवनी रोड स्थित पंजाब शक्कर मिल के पीछे रहने वाले ३५ वर्षीय बसंत पिता शेषराव मसराम मंगलवार रात लगभग ९ बजे टीवी का प्लग बिजली के बोर्ड में लगा रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया था। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

    यह भी पढ़े -सिल्लेवानी घाट में २ घंटे से ज्यादा का लगा जाम, वन वे में फंसा ट्रक

    Created On :   7 March 2024 9:35 AM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story