- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आकाशीय बिजली की चपेट में आए बुजुर्ग...
छिंदवाड़ा: आकाशीय बिजली की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, दो गांव में गिरी गाज, भैंस की भी मौत
- आकाशीय बिजली की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत
- बटकाखापा में दो गांव में गिरी गाज, भैंस की भी मौत
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तेज बारिश और गरज-चमक के साथ आसमान से गिरी गाज ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। घटना सोमवार दोपहर की है। बटकाखापा के ग्राम पीपरपानी में बुजुर्ग पर आकाशीय बिजली आ गिरी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। दूसरी घटना धनखुदरा की है। यहां पेड़ पर आकाशीय बिजली आ गिरी। पेड़ के नीचे बंधी भैंस की मौत हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस मामला कायम कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े -गरज-चमक के साथ गिरे ओले, सड़कों पर बिछी सफेद चादर
पुलिस ने बताया कि पीपरपानी निवासी ६५ वर्षीय धीरनलाल पिता चमरू उईके सोमवार दोपहर लगभग २ बजे खेत में मवेशियों के लिए कड़वी लेने गया था। उसी वक्त उस पर आकाशीय बिजली आ गिरी। हादसे में धीरनलाल की मौत हो गई। दूसरी घटना धनखुदरा की है। पुन्नूलाल अंगारिया ने अपनी भैंस पेड़ के नीचे बांधी थी। उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली आ गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक धीरनलाल का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा है। मंगलवार को मृतक का पीएम कराया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढ़े -तीन लैब के पंजीयन निरस्त, पांच निजी अस्पतालों को नोटिस
Created On :   9 April 2024 10:28 AM IST