छिंदवाड़ा: दादा के साथ बाजार से लौट रहे मासूम को डंपर ने रौंदा

दादा के साथ बाजार से लौट रहे मासूम को डंपर ने रौंदा
  • दादा के साथ बाजार से लौट रहे मासूम को डंपर ने रौंदा
  • आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। परासिया से शिवपुरी मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां दादा के साथ दुपहिया से लौट रहे दस वर्षीय मासूम को बेलगाम डंपर ने रौंद दिया। डंपर के टायर में आने से बालक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर विधायक सोहन वाल्मिक और ज्योति डेहरिया भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। पुलिस की समझाइश के बाद प्रदर्शन शांत कराया।

परासिया से कोयला लेने डंपर शिवपुरी की ओर जा रहा था। तभी स्कूटी सवार दीघावानी बस्ती निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक दुलीचंद डेहरिया अपने दस वर्षीय पोते दिव्यांश डेहरिया को लेकर परासिया बाजार से लौट रहे थे। तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दादा-पोते को ओवर टेक किया, जिससे वे अनियंत्रित हो गए। दिव्यांश स्कूटी से गिरकर डंपर के टायर में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुराने काटा घर क्षेत्र में हुए हादसे के बाद फुटबाल ग्राउंड के पास चक्काजाम कर दिया। एसडीएम पुष्पेन्द्र निगम और एसडीओपी जितेेन्द्र जाट ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से चर्चा कर मामले को शांत कराया। रावनवाड़ा थाना प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि डंपर को अभिरक्षा में लेकर चालक इकलहरा निवासी 52 वर्षीय रामदयाल पिता बिठवा साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े -वर्ल्ड रिकॉर्ड 50 दिन की बिटियां के बनाए 36 सरकारी दस्तावेज

बदहवास मां का स्वास्थ्य बिगड़ा-

सडक़ हादसे में बेटे दिव्यांश की मौत से मां बदहवास हो गई। अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा और बेहोश होकर गिर गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार में दिव्यांश से बड़ा एक बड़ा भाई भी है।

यह भी पढ़े -गुटबाजी के बीच चुनाव तैयारी, भाजपा के कलस्टर प्रमुख प्रहलाद पटेल विस और लोकसभा कोर कमेटी से करेंगे तैयारियों पर चर्चा

आरटीओ करेंगे वाहनों की जांच-

दुर्घटना से नाराज रहवासियों ने प्रशासन के समक्ष कोल वाहनों से संबंधित कई शिकायतें की। प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी कोल वाहनों के दस्तावेजों की जांच आरटीओ से कराई जाएगी।

Created On :   26 Jan 2024 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story