छिंदवाड़ा: खूंखार सियार दो दिन में तीन ग्रामीणों पर किला हमला

खूंखार सियार दो दिन में तीन ग्रामीणों पर किला हमला
  • खूंखार सियार दो दिन में तीन ग्रामीणों पर किला हमला
  • पूर्व बटकाखापा वनपरिक्षेत्र की घटना, दो ग्रामीणों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बटकाखापा के जंगल से लगे ग्राम बांका, सिमरिया समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खूंखार सियार का आतंक मचा हुआ है। जंगल से निकला सियार ने पिछले दो दिनों में तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। एक बुजुर्ग और महिला के हाथ-चेहरे व शारीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव लगे है। घायलों को फॉरेस्ट टीम ने रविवार को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वनरक्षक वर्षा साहू ने बताया कि बांका निवासी ७० वर्षीय महंगू पिता सोमी मर्सकोले शनिवार दोपहर को घर से खेत जाने निकला था। घर के बाहर आते ही सियार ने महंगू पर हमला कर दिया। महंगू पर हमले के बाद भागे सियार ने गांव की ५० वर्षीय कृष्णाबाई पति कमलभान इनवाती कर दिया। दोनों को गंभीर चोट आई है। इसके पूर्व शुक्रवार को सिमरिया निवासी ३५ वर्षीय कमलेश उईके पर भी सियार ने हमला किया है। हमले में महंगू और कृष्णाबाई को गहरे घाव लगे है। हर्रई से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

बुजुर्ग ने लाठी से किया हमला, भागा सियार -

लगभग ७० साल के महंगू पर जैसे ही सियार ने हमला किया तो उन्होंने हाथ में रखी लाठी से उस पर लपटवार कर दिया। सियार को डंडे से पीट-पीटकर भगाने में महंगू कामयाब हो गए। हालांकि इस बीच सियार ने चेहरे और हाथ का मांस नोंच लिया था। महंगू पर हमले के बाद भागे सियार ने कृष्णाबाई पर हमला किया था।

यह भी पढ़े -जहर के सेवन से दो लोगों ने गंवाई जान

Created On :   15 Jan 2024 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story