- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट बांटना...
छिंदवाड़ा: मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट बांटना पड़ा महंगा, केस दर्ज
- मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट बांटना पड़ा महंगा, केस दर्ज
- हर्रई बस स्टैंड में बांटी जा रही थी टी-शर्ट
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता का उल्लंघन कर हर्रई बस स्टैंड पर मोदी की फोटो छपी टी-शर्ट बांटी जा रही थी। प्रशासनिक अधिकारी पर हर्रई पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसआई टीडी धार्वे ने बताया कि हर्रई नपा के राजस्व निरीक्षक अतीश डागोरिया ने सोमवार को शिकायत की है कि लोकसभा चुनाव के तहत लगी आचार संहिता का उल्लंघन कर हर्रई बस स्टैंड पर मोदी की फोटो छपी टी-शर्ट लोगों में बांटी जा रही थी। इसका वीडियो भी सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिषेक साहू, सुमित गुप्ता और नरेन्द्र राय के खिलाफ धारा १२७ ए, १२३ (१)(बी), लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा १७१ बी, १८८ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े -तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, दो बाइकों की भिड़ंत में दो मौत
पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज-
कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल ने बताया कि आचार संहिता के दौरान वार्ड नम्बर १७ पार्षद बलराम साहू और माइकल रामबाग क्षेत्र में केलेंडर बांट रहे थे। परासिया जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री भावना नागवंशी की शिकायत के आधार पर धारा १८८ और १७१ ई के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर चांद पुलिस ने प्रार्थी आदित्य ठाकुर की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी की छबि धूमिल करने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले अंकित और राजेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े -आकाशीय बिजली की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, दो गांव में गिरी गाज, भैंस की भी मौत
Created On :   10 April 2024 10:18 AM IST