छिंदवाड़ा: कॉम्बिंग गश्त, पुलिस ने एक रात में १०५ वारंटियों को दबोचा, १९५ बदमाशों से की पूछताछ

कॉम्बिंग गश्त,  पुलिस ने एक रात में १०५ वारंटियों को दबोचा, १९५ बदमाशों से की पूछताछ
  • कॉम्बिंग गश्त, पुलिस ने एक रात में १०५ वारंटियों को दबोचा
  • १९५ बदमाशों से पुलिस ने की पूछताछ

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने पुलिस लगातार कॉम्बिंग गश्त कर रही है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात पुलिस टीम ने पूरे जिले में कॉम्बिंग गश्त की थी। गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने एक रात में १०५ स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी की है। वहीं १९५ गुंडे और बदमाशों की चैकिंग की गई।

एसपी मनीष खत्री के निर्देशन में शनिवार रात संपूर्ण जिले में पुलिस टीमों ने ३१ स्थाई और ७४ गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा है। इसके अलावा ११६ गुंडे, ७९ निगरानी बदमाशों की चैकिंग कर पूछताछ की गई। साथ ही ४० कबाडिय़ों की चैकिंग की गई है। वारंटियों की धरपकड़ कर रविवार को सभी को जेल दाखिल किया गया है। अवैध शराब बेचने वाले १२ लोगों पर कार्रवाई की गई है। इसी के साथ ३ गुम इंसानों को दस्तयाब कर पुलिस ने उन्हें परिजनों के हवाले किया है।

यह भी पढ़े -सिवनी में फिर गिरे ओले, छिंदवाड़ा और जबलपुर में बारिश, आखिर एमपी में क्यों बदला मौसम?

धारदार हथियार के साथ गिरफ्तारी आरोपी-

कॉम्बिंग गश्त के दौरान चौरई पुलिस ने दो आरोपियों की धरपकड़ की है। दोनों आरोपियों से धारदार हथियार जब्त किया गया है। इसके अलावा अमरवाड़ा पुलिस ने चोरी के प्रकरण में पांच साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी प्रकाश उर्फ सुनील पिता दशमांसा सरयाम को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े -बेरहमी से मारपीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति फरार

एक रात में हुई कार्रवाई...

स्थाई वारंटी- ३१

गिरफ्तारी वारंटी- ७४

बदमाशों की चैकिंग- १९५

आम्र्स एक्ट- ०२

यह भी पढ़े -बेरहमी से मारपीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति फरार

Created On :   18 March 2024 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story