छिंदवाड़ा: कॉम्बिंग गश्त, पुलिस ने एक रात में ११४ वारंटियों को दबोचा, १९३ गुंडे और बदमाशों से की पूछताछ

कॉम्बिंग गश्त, पुलिस ने एक रात में ११४ वारंटियों को दबोचा, १९३ गुंडे और बदमाशों से की पूछताछ
  • कॉम्बिंग गश्त, पुलिस ने एक रात में ११४ वारंटियों को दबोचा
  • १९३ गुंडे और बदमाशों से की पूछताछ
  • घर से लापता ३ लोगों को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और अपराधियों पर नकेल कसने पुलिस समय-समय पर कॉम्बिंग गश्त कर रही है। इसीक्रम में शनिवार-रविवार दरमियानी रात पुलिस टीमों ने मुहिम चलाकर पूरे जिले में एक साथ कॉम्बिंग गश्त की है। पुलिस टीमों ने एक रात में गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाश समेत अन्य अपराधों के फरार ११४ आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें जेल भेजा। इसी के साथ १९३ गुंडे और बदमाशों की चैकिंग की गई।

एसपी विनायक वर्मा के निर्देशन में शनिवार रात संपूर्ण जिले में एक्टिव पुलिस टीमों ने ११४ वारंटियों की गिरफ्तारी की है। इसके अलावा गुंडे और बदमाशों की चैकिंग कर पूछताछ की गई। इसी के साथ ४० छोटे-बड़े कबाडिय़ों के ठिकानों पर दबिश देकर जांच की गई। गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने २० शराब कारोबारियों की धरपकड़ कर ११४ लीटर अवैध शराब जब्त की।

यह भी पढ़े -हंसदेव जंगल बचाओ, मांग लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे आदिवासी

३ गुमशुदा लोगों को परिजनों से मिलाया-

कॉम्बिंग गश्त के दौरान फरार वारंटियों की धरपकड़ के अलावा पुलिस टीमों ने ३ गुमशुदा लोगों को खोज निकाला। गुम इंसानों की दस्तयाबी कर पुलिस टीम ने उन्हें परिजनों केे हवाले किया।

एक रात में हुई कार्रवाई...

स्थाई वारंटी- २८

गिरफ्तारी वारंटी- ८६

अवैध शराब कारोबारी- २०

यह भी पढ़े -भाजपा की लोकसभा कोर कमेटी से पूर्व विधायक बाहर, कांग्रेस में जय की न के बाद पप्पू को शहर की कमान

Created On :   15 Jan 2024 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story