- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जुंगावाड़ा स्कूल में बच्चों की...
जुंगावाड़ा स्कूल में बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती
- स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को छुट्टी नहीं दी
- 5 छात्रों की तबीयत बिगड़ी है
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर से तकरीबन 20 किमी दूर गांव जुंगावाड़ा शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों का स्वास्थ्य खराब होने के बाद भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार को स्कूल गए पांच विद्यार्थियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जहां इन्हें उल्टियां भी हुई। इसके बाद घर पहुंचे विद्यार्थियों को परेशानी होने के बाद परिजनों ने अमरवाड़ा अस्तपाल में भर्ती कराया। राहत वाली बात यह रही कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं। वहीं सूचना मिलने के बाद मंगलवार को जिला पंचायत से अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची थी। इस मामले में स्कूली छात्र और उनके परिजनों ने बताया कि बच्चे प्रतिदिन की तरह स्कूल गए हुए थे और सोमवार दोपहर में मध्यान्ह भोजन करने के बाद उल्टी शुरू हो गई, लेकिन स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को छुट्टी नहीं दी।
निर्धारित समय शाम 4.00 बजे स्कूल की छुट्टी हुई तो सभी बच्चे अपने घर आ गए और उनकी हालत बिगडऩे लगी मौके पर परिजनों ने उन्हें अमरवाड़ा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां देर रात तक उनका इलाज जारी रहा। जांच में मध्यान्ह भोजन नहीं बताया कारण जांच टीम के अनुसार 31 जुलाई को कुल शाला में दर्ज 120 छात्रों में से 83 छात्रों सहित शिक्षक विनोद वर्मा और 3 रसोइयों द्वारा मध्यान्ह भोजन किया गया था। 5 छात्रों की तबीयत बिगड़ी है, जबकि शेष स्वस्थ हैं। जांच में यह भी पाया गया कि शासकीय चिकित्सालय अमरवाड़ा में भर्ती विद्यार्थी सुबह स्वस्थ होकर घर चले गए। जांच टीम के अनुसार बच्चों की तबीयत बिगडऩे की वजह मौसम के प्रभाव के कारण हो सकता है।
जांच टीम ने शिक्षकों को नियमित देखरेख करने व भोजन चखने के उपरांत ही छात्रों को भोजन कराए जाने के निर्देश दिए। इनकी तबियत हुई खराब- ग्राम जुंगावाडा के प्राथमिक शाला में कक्षा तीसरी पर पडऩे वाले महेंद्र पिता कमलेश यादव उम्र 9 वर्ष, गुलशन पिता मनोज यादव उम्र 9 वर्ष, सूरज पिता दयाल यादव उम्र 8 वर्ष, नकुल पिता सोमलाल यादव उम्र 9 वर्ष इन बच्चों को अमरवाड़ा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जांच टीम ने लिए बयान- मंगलवार को छिंदवाड़ा की प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पहुंच कर जांच शुरू की। टीम जिला पंचायत छिंदवाड़ा से टास्क मैनेजर ममता नामदेव तथा क्वालिटी मॉनिटर बुशरा अली तथा विकासखंड अमरवाड़ा से बीएसी तथा जनशिक्षक के द्वारा प्राथमिक शाला जुंगावाडा पहुंचे थे। यहां उन्होंने शिक्षक, ग्रामीण और बच्चों के बयान लिए। इनका कहना है ॥प्राथमिक शाला जुंगावाड़ा में पांच बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलने के बाद जांच करने पहुंचे थे। स्कूल में 83 बच्चों ने भोजन किया था, जिसमें सिर्फ से पांच की तबीयत बिगड़ी थी। मध्यान्ह भोजन को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली। - ममता नामदेव, जांच अधिकारी, जिला पंचायत
Created On :   2 Aug 2023 11:57 PM IST