आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का बेटा शहीद, खबर लगते ही मां और पत्नी बेसुध

कल गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार शाम (4 मई) एयरफोर्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े शहीद हो गए। वे नोनिया करबल के रहने वाले थे। वे 5 साल के बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए 7 मई को छिंदवाड़ा आने वाले थे। 10 दिन पहले ही छोटी बहन की गोद भराई की रस्म थी। इसके लिए 1 महीने की छुट्टी लेकर आए थे। 18 अप्रैल को ही वे छिंदवाड़ा से ड्यूटी पर लौटे थे। शहादत की खबर लगते ही पत्नी और मां बेसुध हो गईं।

33 साल के विक्की पहाड़े ने 2011 में एयरफोर्स जॉइन की थी। परिवार में मां दुलारी, पत्नी रीना और 5 साल का बेटा हार्दिक है। पिता दिमाक चंद का निधन हो चुका है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है- वंदना टांडेकर पति सीताराम टांडेकर, उनसे छोटी विनीता महोबे पति संदीप महोबे, सबसे छोटी बबीता पति अनादी प्रसाद मिनटे हैं।

शहीद के शव को उधमपुर के सैनिक कैंप में रखा गया है। यहां से विशेष विमान के जरिए नागपुर, फिर वहां से विशेष वाहन में छिंदवाड़ा लाया जाएगा। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि सोमवार को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद विक्की पहाड़े को अंतिम विदाई दी जाएगी।

Created On :   5 May 2024 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story