Chhindwara News: रहवासी इलाके की ओर आ रहे वन्यप्राणी, हो रहे दुर्घटना का शिकार

रहवासी इलाके की ओर आ रहे वन्यप्राणी, हो रहे दुर्घटना का शिकार
  • रहवासी इलाके की ओर आ रहे वन्यप्राणी
  • हो रहे दुर्घटना का शिकार
  • दक्षिण वनमंडल के सौंसर में दो अलग-अलग घटनाएं हुई

Chhindwara News: जंगलों को छोडक़र अब रहवासी इलाकों में वन्यप्राणी आ रहे है। दक्षिण वनमंडल के सौंसर क्षेत्र में सोमवार को ऐसे ही वन्प्राणियों के मूवमेंट के तीन अलग-अलग मामले सामने आए है। सौंसर क्षेत्र में तिनखेड़ा के पास सडक़ हादसें में चीतल की मौत हो गई। तेंदुए ने ग्राम जाम में दो बछड़ों का शिकार किया है तो वहीं चौरई के ग्राम जमुनिया गांव में पांच जंगली सुअरों का झुंड बिना मुंडेर के कुएं में गिर पड़ा।

पहला मामला: सडक़ हादसे में चीतल की मौत

दक्षिण उपवन मंडल सौंसर के कन्हान रंेज में सोमवार की दोपहर 12.30 बजे तीन साल का चीतल सडक़ पार करने के दौरान वाहन से जा टकराया। डिप्टी रेंजर नरेंद्र ताजने ने बताया कि साईखेड़ स्टेट हाइवे पर तिनखेड़ा के निकट दोपहर में चीतल मृत अवस्था में मिला। मृत चीतल का पंचनामा कर सातनुर में उपवनमंडल अधिकारी प्रमोद चोपडे एवं परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिरपुडे की मौजुदगी में दाहसंस्कार किया गया। अज्ञात वाहन की खोज की जा रही है।

दूसरा मामला: तेंदुए की मूवमेंट: दो बछड़ों का शिकार किया

सौंसर वन परिक्षेत्र के ग्राम जाम में बीती रात तेंदुए ने दो बछड़ों का शिकार किया है। मौके पर तेंदुए के पगमार्क मिले हैं। विभाग ने क्षेत्र में सर्चिंग शुरु की है। डिप्टी रेंजर इंद्रपाल सिंह कोडापे ने बताया कि गांव से एक किमी दूर जाम नदी किनारे स्थित किसान रामकृष्णा वाकोडे के खेत में कोठे में बंधे दो बछड़ों पर तेंदुए ने हमला किया जिस में बछड़ों की मौत हो गई। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृत बछड़ों का पंचनामा तैयार कर मुआवजा का प्रकरण तैयार किया है। आज दिन भर क्षेत्र में सर्चिंग की साथ ही किसानों को पशु सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी जा रही है।

कुएं में गिरी 5 जंगली सुअर, देर रात तक चलता रहा रेस्क्यू

चौरई। क्षेत्र में बिना मुंडेर के कुएं वन्य प्राणियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। तेंदुआ की मौत के बाद सोमवार को जमुनिया गांव के एक कुएं में जंगली सुअर का झुंड गिर गया। सूचना मिलने के बाद पहुंचा वन अमला देर रात तक रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास करता रहा। बताया जाता हैं कि पांच से अधिक जंगली सुअर कुएं में गिरी हैं।

Created On :   4 March 2025 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story