- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- गायनिक में हंगामा, पेशेंट के परिजन...
Chhindwara News: गायनिक में हंगामा, पेशेंट के परिजन ने किया विवाद, गार्ड से अभद्रता
![गायनिक में हंगामा, पेशेंट के परिजन ने किया विवाद, गार्ड से अभद्रता गायनिक में हंगामा, पेशेंट के परिजन ने किया विवाद, गार्ड से अभद्रता](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/10/1402079-chhindwara.webp)
- कोतवाली पुलिस ने युवक को दबोचा
- शिकायत न होने पर पुलिस ने हिदायत देकर युवक को छोड़ दिया।
Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में भर्ती एक महिला के भाई ने रविवार दोपहर हंगामा मचाया। विवाद की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा मचा रहे युवक को पकडक़र थाने लाया था। हालांकि शिकायत न होने पर पुलिस ने हिदायत देकर युवक को छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि हर्राहेटी की एक महिला की दस दिन पूर्व सीजर से डिलेवरी हुई थी। महिला का नवजात एसएनसीयू में भर्ती है। रविवार को नए सीजर पेशेंट आने पर महिला को दूसरे बेड पर शिफ्ट किया जा रहा था। कुछ देर केे लिए महिला पेशेंट को बेड से हटाया गया था। इस बात पर महिला के भाई खैरीचेतू निवासी संजय ने गायनिक वार्ड में जमकर हंगामा मचाया।
संजय का आरोप था कि डिलेवरी पेशेंट उसकी बहन को बेड नहीं दिया गया। उसे जमीन पर लेटना पड़ रहा है। विवाद में वार्ड के सुरक्षाकर्मी और संजय के बीच मारपीट की नौबत आ गई। हंगामें की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संजय को पकडक़र थाने ले गई थी।
शिकायत न होने पर हिदायत देकर छोड़ा
एसआई नारायण बघेल ने बताया कि वार्ड में विवाद कर रहे युवक को पुलिस टीम थाने लाई थी। युवक के खिलाफ अस्पताल गार्ड ने शिकायत करने से इनकार कर दिया। इस वजह से युवक को हिदायत देकर छोड़ा गया है।
Created On :   10 Feb 2025 1:59 PM IST