Chhindwara News: दो साल पुराने हत्याकांड का खुलासा, मृतक के मोबाइल ने आरोपियों तक पहुंचाया, पारधी गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार

दो साल पुराने हत्याकांड का खुलासा, मृतक के मोबाइल ने आरोपियों तक पहुंचाया, पारधी गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार
  • दो साल पुराने हत्याकांड का खुलासा
  • मृतक के मोबाइल ने आरोपियों तक पहुंचाया
  • पारधी गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार

Chhindwara News: जुन्नारदेव पुलिस ने दो साल पहले महादेव मेले में आए महाराष्ट्र चंद्रपुर के एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। युवक की हत्या महाराष्ट्र अमरावती की पारधी गैंग ने की थी। हत्याकांड के बाद से मृतक का मोबाइल ट्रेस कर रही पुलिस टीम को दो साल की कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिली है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर पारधी गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

टीआई राकेश बघेल ने बताया कि १५ फरवरी २०२३ को महाराष्ट्र चंद्रपुर के पठानपुरा निवासी सूरज पिता भारत मेश्राम (३१) अपने दोस्त अनूप कोरेवल के साथ महादेव मेला घूमने आया था। उसी रात सतघघरी के ग्राम छावड़ा भूराभगत जाने वाले मार्ग पर अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। मारपीट के बाद आरोपी सूरज का मोबाइल और चार हजार रुपए छीनकर फरार हो गए थे। घायल सूरज वापस अपने घर चला गया था। एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। नागपुर से मर्ग डायरी मिलने पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।

महादेव मेले में की थी वारदात, यहीं पकड़े गए आरोपी-

दो साल पहले महादेव मेले के दौरान वारदात करने वाले आरोपी इस साल महादेव मेले में ही गिरफ्तार हुए। टीआई राकेश बघेल ने बताया कि मृतक के मोबाइल को लगातार ट्रेस किया जा रहा था। इस दौरान पता चला था कि मोबाइल इस्तेमाल कर रहा महाराष्ट्र यवतमाल के घारेफल पारदीबेड़ा निवासी शैलेश पवार अपने साथियों के साथ महादेव मेला आया है। यहां पुलिस ने घेराबंदी कर शैलेश को पचमढ़ी भूराभगत मेले में दबोचा था। पूछताछ में शैलेश ने जुर्म कबूल लिया। शैलेश ने अपने साथी सुभाष पवार, सुलेचना पति उमेश पवार, उमेश पवार और प्रिया पति सुभाष पवार के साथ सूरज के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे अन्य आरोपियों को इटारसी से बैतूल मार्ग से पकड़ा है।

Created On :   28 Feb 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story