Chhindwara News: तेज रफ्तार ट्रक को यातायात टीम ने पकड़ा, शराबी चालक पर केस दर्ज

तेज रफ्तार ट्रक को यातायात टीम ने पकड़ा, शराबी चालक पर केस दर्ज
  • तेज रफ्तार ट्रक को यातायात टीम ने पकड़ा
  • शराबी चालक पर केस दर्ज

Chhindwara News: सिवनी से छिंदवाड़ा की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को यातायात पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा है। जांच में सामने आया कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। बताया जा रहा है कि ट्रक ने एक कार को भी टक्कर मारी थी। नशे की हालत में तेज रफ्तार से भगा रहे ट्रक चालक को यातायात टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया, वरना बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।

टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि रविवार को सिवनी की ओर से लहराते हुए आ रहे एक ट्रक को टीम ने पकड़ा था। ट्रक चालक सागर के बंडा निवासी कमलेश पटेल की ब्रीथ एनालायजर से जांच की गई। वह शराब के नशे में था। टीम ने ट्रक को यातायात थाने लाकर खड़ा कराया है। यातायात पुलिस ने आरोपी कमलेश पटेल के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८५ के तहत मामला दर्ज किया है।

७७ लापरवाह वाहन चालकों के काटे चालान-

यातायात पुलिस टीम चैकपाइंट लगाकर ७७ लारवाह वाहन चालकों के चालान काटे है। इनमें हेलमेट न लगाने वाले बाइक सवार, बिना सीट बेल्ट कार चालक, अधूरे दस्तावेज, बिना नम्बर प्लेट वाले वाहन और तीन सवारी वाहन चालक शामिल है। ७७ वाहन चालकों से ३१ हजार ६०० रुपए जब्त किए गए है।

Created On :   13 Jan 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story