Chhindwara News: आज से बदल जाएगी पातालकोट ट्रेन की टाइमिंग और नंबर, अब सुबह ९.५० पर छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए होगी रवाना

आज से बदल जाएगी पातालकोट ट्रेन की टाइमिंग और नंबर, अब सुबह ९.५० पर छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए होगी रवाना
  • आज से बदल जाएगी पातालकोट ट्रेन की टाइमिंग और नंबर
  • अब सुबह ९.५० पर छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए होगी रवाना

Chhindwara News: सिवनी से होकर छिंदवाड़ा से फिरोजपुर तक चलने वाली ट्रेन का नंबर और समय शनिवार से बदल जाएगा। अब तक यह ट्रेन फिरोजपुर से चलकर छिंदवाड़ा और सिवनी पहुंचने के बाद छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से सुबह ९.३० बजे रवाना होती थी वह अब सुबह ९.५० पर रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन का नंबर भी बदल गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत चलने वाली गाड़ी क्रमांक १४६२४ एवं १४६२३ फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस के परिचालन समय में १ मार्च से परिवर्तन किया जा रहा है।

इसके साथ ही यह ट्रेन फिरोजपुर स्टेशन से नए नंबर २०४२४ तथा सिवनी स्टेशन से नए नंबर २०४२३ के अनुसार चलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार १ मार्च से गाड़ी क्रमांक २०४२४ पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर से सुबह ४.१० बजे प्रस्थान कर अगले दिन छिंदवाड़ा सुबह ५.०५ बजे पहुंचेगी एवं यहां से सुबह ५.१५ बजे प्रस्थान कर ६.२० बजे सिवनी पहुुंचेगी। वहीं गाड़ी क्रमांक २०४२३ पातालकोट एक्सप्रेस सिवनी से सुबह ८.२० बजे प्रस्थान कर सुबह ९.२० बजे छिंदवाड़ा आएगी एवं यहां से सुबह ९.५० बजे फिरोजपुर की ओर प्रस्थान करेगी। वर्तमान में यह ट्रेन फिरोजपुर से सुबह ५.५० बजे आकर ६ बजे सिवनी की ओर प्रस्थान करती है एवं सिवनी से सुबह ९ बजे आकर ९.३० बजे फिरोजपुर की ओर प्रस्थान करती है।

Created On :   1 March 2025 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story