- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मंदिर और किराना दुकान में चोरी,...
Chhindwara News: मंदिर और किराना दुकान में चोरी, महिला ने मोबाइल उड़ाया, पांढुर्ना थाना क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह, तलाश में जुटी पुलिस
- मंदिर और किराना दुकान में चोरी, महिला ने मोबाइल उड़ाया
- पांढुर्ना थाना क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह
- तलाश में जुटी पुलिस
Chhindwara News: पांढुर्ना के रानी दुर्गावती वार्ड स्थित श्री सिद्धी विनायक गणेश मंदिर में सेंधमारी और एक किराना दुकान का ताला टूटने की घटना सामने आई है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन नकाबपोश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। चोरों ने मंदिर की दानपेटी से दान के रुपए चुरा ले गए है। एक अन्य घटना में एक महिला का मोबाइल चोरी हुआ है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में रात २ बजकर १७ मिनट पर तीन नकाबपोश कैद हुए है। जो चैनल गेट का ताला तोड़ते दिखाई दे रहे है। चोरों ने मंदिर की दानपेटी का ताला तोडक़र लगभग बीस हजार रुपए से अधिक की राशि चुरा ले गए। इसके बाद चोरों ने गुजरी चौक स्थित नितेश खाद्य भंडार एवं किराना दुकान का ताला तोड़ा था। यहां से चोरों ने दो हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने दोनों मामलों को विवेचना में लिया है।
महिला का मोबाइल चुरा ले गई महिला-
शनिवार सुबह रानी दुर्गावती वार्ड स्थित एक मकान में घुसकर एक महिला मोबाइल चुरा ले गई। पीडि़त परिवार ने बताया कि शनिवार सुबह एक महिला घर के सामने आई और खाना मांग रही थी। परिवार के सदस्य महिला के लिए घर के भीतर से खाना लेकर बाहर आए। तब तक महिला गायब हो चुकी थी। जब परिवार ने बाहर के कमरे में चार्जिंग पर लगे मोबाइल की सुध ली तो मोबाइल नहीं था। महिला द्वारा ही मोबाइल चुराने की बात बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के साथ एक व्यक्ति व दो बच्चे थे। यह लोग संदिग्ध नजर आ रहे थे।
Created On :   29 Dec 2024 5:26 PM IST