- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- डॉक्टरों की टीम ने किया मृतक का...
Chhindwara News: डॉक्टरों की टीम ने किया मृतक का पीएम, काराबोह डेम के समीप मिला था शव, नहीं हुई शिनाख्त
- डॉक्टरों की टीम ने किया मृतक का पीएम
- काराबोह डेम के समीप मिला था शव, नहीं हुई शिनाख्त
Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र के काराबोह डेम के समीप रिंगरोड पर शुक्रवार को एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। रविवार को देहात पुलिस ने डॉक्टरों की टीम से मृतक का पीएम कराया है। हालांकि मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक के परिजनों को तलाश रही है। पुलिस को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
एएसआई आरके बघेल ने बताया कि काराबोह डेम मार्ग से लगे लॉ कॉलेज के समीप सडक़ किनारे शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिला है। लगभग २५ से ३० वर्षीय युवक का शव सडक़ से लगी खंती में उलटा पड़ा था। मृतक के मुंह और नाक से ब्लड निकला है। शव दो से तीन दिन पुराना था। शनिवार को फॉरेंसिक और ड्यूटी डॉक्टर की टीम ने मृतक का पीएम किया है। मृतक की शार्ट पीएम रिपोर्ट मांग गई है। रिपोर्ट मिलने पर मृत्यु की वजह से स्पष्ट हो सकेगी। अभी पुलिस यह आंकलन लगा रही है कि युवक को मारकर शव यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस ने अभी मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   13 Jan 2025 6:32 PM IST