Chhindwara News: हॉस्टल से गायब छात्रा, अधीक्षिका को खबर नहीं, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

हॉस्टल से गायब छात्रा, अधीक्षिका को खबर नहीं, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
  • हॉस्टल से गायब छात्रा, अधीक्षिका को खबर नहीं
  • कलेक्टर ने किया सस्पेंड

Chhindwara News: जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित हॉस्टलों में अनियमितता खत्म होने का नाम नहीं ले रही। जिला मुख्यालय में मौजूद छात्रावासों में ही अधीक्षकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। पिछले दिनों क्षेत्र संयोजक के निरीक्षण के दौरान ऐसा ही मामला सामने आया। जिसके बाद कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। मामला अनुसुचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास छिंदवाड़ा का है।

अधिकारियों द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण में यहां पाया गया कि 11वीं की छात्रा हॉस्टल से गायब है। जब इस मामले में छात्रावास अधीक्षिका श्रीमति कृष्णा उईके से जवाब-तलब किया तो वे कोई जवाब नहीं दे पाई। अधीक्षिका द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की गई। जिसके बाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को भेजे विभागीय प्रतिवेदन के आधार के अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंशन अवधि के दौरान अधीक्षिका को जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय अटैच किया गया है।

Created On :   2 Feb 2025 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story