Chhindwara News: सिम्स में हड़ताल, चार माह से भुगतान नहीं होने पर 1400 मजदूरों ने काम बंद कर किया प्रदर्शन

सिम्स में हड़ताल, चार माह से भुगतान नहीं होने पर 1400 मजदूरों ने काम बंद कर किया प्रदर्शन
  • सुबह से गेट पर डटे रहे शापुरजी पालोनजी कंपनी के मजदूर किसी को भी भीतर जाने नहीं दिया
  • सिम्स बिल्डिंग के निर्माण में स्थानीय सहित दूसरे राज्यों के मजदूर काम पर लगे हुए हैं।
  • मजदूरों द्वारा हड़ताल किए जाने की स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

Chhindwara News: सिम्स (छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) बिल्डिंग का निर्माण में लगे करीब 1400 मजदूरों ने गुरुवार को हड़ताल कर दी। सुबह से ही मजदूर निर्माण स्थल पहुंचकर गेट पर खड़े हो गए। आधे दिन तक गेट पर ही प्रदर्शन किया। मजदूर पिछले चार माह नवंबर 2024 से मजदूरी का भुगतान नहीं होने से खफा हैं। उनका कहना है कि निर्माण कंपनी शापुरजी पालोनजी उनसे काम तो करा रही है लेकिन भुगतान नहीं कर रही है। नवंबर से अब तक वह तारीख पर तारीख ही दे रही है। पहले भी उन्हें मजदूरी भुगतान के लिए कहा जा चुका लेकिन कंपनी प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। अब मजबूरी में काम बंद हड़ताल करना पड़ रहा है।

कंपनी के अधिकारियों को साइट पर नहीं जाने दिया:

भुगतान नहीं होने से आक्रोशित मजदूर सुबह से गेट पर डट गए थे। मजदूरों ने कंपनी और विभाग के अधिकारियों को साइट स्थल पर प्रवेश नहीं करने दिया। उनका कहना था कि पहले भुगतान हो तब ही गेट खुलना चाहिए। मजदूरों का आक्रोश देख कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी भी गेट पर नहीं पहुंचे।

मप्र सहित 4 राज्यों के मजदूर:

सिम्स बिल्डिंग के निर्माण में स्थानीय सहित दूसरे राज्यों के मजदूर काम पर लगे हुए हैं। पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश के मजदूर सिविल के अलग अलग ठेकेदारों के अंडर में यहां काम कर रहे हैं। पेटी ठेकेदार उन्हें मेस में भोजन तो उपलब्ध करा पा रहे हैं लेकिन भुगतान के लिए वे भी निर्माण कंपनी का मुंह ताक रहे हैं।

विभाग में मचा हडक़ंप, ईइनसी ने फटकारा:

सिम्स में मजदूरों की हड़ताल की खबर लगते ही पीडब्ल्यूडी पीआईयू के अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने सुबह ही विभाग के ईइनसी को सूचना दी। बताया जा रहा है कि ईइनसी ने कंपनी के अधिकारियों को भुगतान नहीं करने को लेकर फटकारा है। यही नहीं प्रमुख सचिव तक घटनाक्रम की सूचना दी गई है।

कंपनी को भी दो माह से भुगतान नहीं:

मजदूरों को चार माह से भुगतान नहीं दे पा रही कंपनी को भी पिछले दो माह से विभाग ने भुगतान नहीं किया है। बताया जा रहा है कि करीब 50 करोड़ रुपए का भुगतान कंपनी का विभाग पर बकाया है। हालांकि भोपाल स्तर पर भुगतान को लेकर प्रक्रिया जारी है। कंपनी के अधिकारी भी भुगतान के लिए भोपाल में डटे हुए हैं।

मजदूरों का कहना...हर बार तारीख पर तारीख दे रहे, भुगतान नहीं:

जुड़ाई प्लास्टर का काम करते हैं, हमको चार माह से पैसा नहीं मिला। हमारे बाल बच्चे हैं। घर पर रो रहे हैंं। हर बार तारीख देते हैं, भुगतान नहीं कर रहे।

- मुसाफिर, मजदूर गढ़वा जिला, झारखंड

पैमेंट नहीं दे रहे। हम पहले भी स्ट्राइक कर चुके हैं। हर बार कहते हैं 20 तारीख तक दे रहे हैं, लेकिन पैमेंट नहीं दिया। मजबूर होकर गेट बंद कर हड़ताल कर रहे हैं।

नितेश कुमार सिंह, झारखंड

कंपनी का कहना... मजदूरों का भुगतान होगा:

मजदूरों को हर माह थोड़ा-थोड़ा भुगतान कर रहे हैं। भुगतान के लिए इंटरनल कोशिश के साथ ही विभाग पर बकाया बिलों के भुगतान के प्रयास हो रहे हैं। पैसा आएगा तो मजदूरों को बांटेंगे।

- रंजीत कालापुरे, प्रोजेक्ट मैनेजर, शापुरजी पालोनजी कंपनी

विभाग का कहना... स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया:

कंपनी को लगातार भुगतान हो रहे हैं। मजदूरों द्वारा हड़ताल किए जाने की स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मजदूरों को भुगतान क्यों नहीं किया गया, इस बारे में कंपनी से चर्चा की जा रही है।

- निलेश गुप्ता, ईई, पीडब्ल्यूडी पीआईयू

Created On :   28 Feb 2025 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story