Chhindwara News: सिंगोड़ी और चौरई पुलिस ने 43 मवेशी कराए मुक्त, सात तस्कर गिरफ्तार

सिंगोड़ी और चौरई पुलिस ने 43 मवेशी कराए मुक्त, सात तस्कर गिरफ्तार
  • दो पिकअप में भरे थे 13 भैंस, पैदल रास्ते से ले जा रहे थे 30 गौवंश
  • पैदल रास्ते से गौवंश लेकर जा रहे चार तस्करों को पकड़ा गया है। तस्करों से 30 गौवंश मुक्त कराए गए है।
  • आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Chhindwara News: सिंगोड़ी पुलिस ने शनिवार देर रात मवेशियों से भरे दो पिकअप वाहन पकड़े है। दोनों वाहनों में तस्करों द्वारा ठूंस-ठूंसकर मवेशी भरे गए थे। पुलिस ने तस्करों ने 13 भैस मुक्त कराई और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर मवेशी नागपुर कत्लखाने लेकर जा रहे थे। दूसरी कार्रवाई चौरई पुलिस ने की है। यहां पैदल रास्ते से गौवंश लेकर जा रहे चार तस्करों को पकड़ा गया है। तस्करों से 30 गौवंश मुक्त कराए गए है।

सिंगोड़ी चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर अमरवाड़ा की ओर से आ रहे दो पिकअप वाहनों को पकड़ा गया। एक वाहन में 8 भैंस और दूसरे वाहन में 5 भैंस भरी हुई थी। मवेशियों की तस्करी कर रहे सिंगोड़ी के चिमौआ निवासी सुशील डेहरिया, देहात के परतला निवासी अजय सल्लाम और सोनपुर रोड आनंदनगर निवासी अलीम कुरैशी को पकड़ा गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

चौरई पुलिस ने 30 मवेशी कराए मुक्त, चार धराए-

इधर चौरई पुलिस ने शनिवार रात ग्राम पलटवाड़ा वेयर हाउस के समीप पैदल रास्ते से गौवंश की तस्करी कर रहे चार लोगों को पकड़ा है। तस्करों से 30 गौवंश मुक्त कराए गए है। पुलिस ने आरोपी देवास के ननासा निवासी भगवान चौहान, पीरू चौहान, सुमेर चौहान और चौरई के झिरिया निवासी देवेन्द्र यादव के खिलाफ गौवंश अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Created On :   3 March 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story