- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बुजुर्ग की निर्मम हत्या के सात...
Chhindwara News: बुजुर्ग की निर्मम हत्या के सात आरोपी गिरफ्तार, खेत के समीप आग जलाने से मना करने पर आरोपियों ने किया था हमला

- बुजुर्ग की निर्मम हत्या के सात आरोपी गिरफ्तार
- खेत के समीप आग जलाने से मना करने पर आरोपियों ने किया था हमला
Chhindwara News: कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के इमलिया बोहता के एक बुजुर्ग पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। चाकू और कटर से लगे गहरे घाव ने बुजुर्ग की जान ले ली थी। हत्याकांड के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग के खेत के पास आरोपी आग जला रहे थे। बुजुर्ग ने उन्हें आग जलाने से मना किया तो आरोपियो ने उस पर हमला कर दिया था।
टीआई मनोज बघेल ने बताया कि इमलिया बोहता निवासी ५५ वर्षीय सुरेश यादव के खेत के पास कुछ लडक़े आग जला रहे थे। सुरेश यादव ने खेत के पास आग न जलाने कहा तो आरोपियों ने सुरेश यादव, उनके बेटे रजत यादव, भाई धनराज यादव और नौकर अमित धुर्वे के साथ मारपीट की थी। आरोपियों ने धारदार हथियार से वार किया था। हमले में घायल सुरेश यादव समेत अन्य घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सुरेश यादव को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने वारदात करने वाले सात आरोपी रैकपाइंट निवासी २१ वर्षीय आर्यन मालवी, सुक्लूढाना निवासी १९ वर्षीय विधान निर्मलकर, कुकड़ाजगत निवासी २१ वर्षीय विनय ब्रम्हे, सुक्लूढाना निवासी १९ वर्षीय कपिल रंगारे, १९ वर्षीय जावेद खान, २२ वर्षीय सचिन मालवी, काली चौक निवासी २३ वर्षीय सौरभ सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 109(1),103(1), 191(2), 191(3), 190 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम-
हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह बंजारे थाना अजाक, टीआई मनोज बघेल, एसआई पीसी राठी, करिश्मा चौधरी, एएसआई सतोष बघेल, मनोज रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रदीप बघेल, हरीश वर्मा, शिवराम उईके, भजन लाल तेकाम, आरक्षक जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, अखिलेश, पुष्पराज रघुवंशी, महिला आरक्षक रामकुमारी परानी, सायबर सेल टीम आदित्य रघुवंशी और नितिन रघुवंशी शामिल है।
Created On :   9 March 2025 2:25 PM IST