Chhindwara News: देहात पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे, मंगलसूत्र जब्त, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे बाइक सवार लुटेरे

देहात पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे, मंगलसूत्र जब्त, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे बाइक सवार लुटेरे
  • देहात पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे, मंगलसूत्र जब्त
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे बाइक सवार लुटेरे

Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र के सिद्धीविनायक कॉलोनी की एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन वाला मंगलसूत्र लूटने की वारदात सामने आई थी। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया मंगलसूत्र बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि २५ फरवरी की दोपहर लगभग ३.३० बजे बाइक सवार दो आरोपी सिद्धीविनायक रेसीडेंसी निवासी मानकुंवर पति कोमल बाथरी से सोने की चेन वाला मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए थे। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। सीसीटीवी फुटेज में चांदामेटा के मंगलीबाजार निवासी १९ वर्षीय चंदू उर्फ चंदन पिता राकेश वर्मा और २६ वर्षीय प्रवीण उर्फ आसू पिता ठिम्मा मंहगिया को चिन्हित किया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ८० हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र जब्त किया है। इसी के साथ लूट की वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त की गई है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

इन लुटेरे और ठगों का नहीं लगा सुराग-

इधर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाबरा में १६ फरवरी की सुबह ५० वर्षीय सुमन जैन की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर गले से चेन लूटकर एक आरोपी फरार हो गया था, गनीमत है कि चेन नकली थी। पुलिस अभी तक इस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसके पहले ७ फरवरी को ६० वर्षीय दुर्गाबाई के जेवर दो आरोपियों ने ठग लिए थे। ठगों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Created On :   2 March 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story