Chhindwara News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, पति निकला हत्यारा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, पति निकला हत्यारा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, पति निकला हत्यारा
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Chhindwara News: दमुआ के मेढक़ा रामपुर की एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था। संदेह होने पर पुलिस ने मृतका का पीएम कराया था। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि जबड़े और अंदरूनी अंगों में चोट से महिला की मौत हुई है। पुलिस पूछताछ में संदेही पति ने अपना जुर्म कबूल लिया है। खाना बनाने से इनकार करने पर आरोपी ने पत्नी से मारपीट की थी। जिससे आई चोट ने महिला की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े -महिला की मौत, पति से पूछताछ कर रही पुलिस, पेट दर्द की शिकायत बताकर अस्पताल में कराया था भर्ती

थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि मदन शीलू ने शनिवार को पत्नी 26 वर्षीय आरती को दमुआ अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान आरती की मौत हो गई। मदन ने प्राथमिक पूछताछ में आरती के पेट में दर्द होना बताया था। संदेह होने पर पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोट से महिला की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस पूछताछ में मदन ने बताया कि वह पत्नी आरती के साथ रामपुर बाजार गया था। यहां से लौटने के बाद आरती से उसने खाना बनाने के लिए कहा था। तबीयत खराब होने पर आरती ने खाना बनाने से इनकार कर दिया था। इस बात पर मदन ने उससे मारपीट की थी। जिससे आरती की गर्दन, जबड़ा टूट गया और अंदरूनी अंगों में चोट आई थी। मदन के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी आशीष धुर्वे, एसआई तरुण मरकाम, आरक्षक सागर डेहरिया, अनिल त्रिपाठी की टीम शामिल है।

यह भी पढ़े -स्कॉलरशिप घोटाला... एफडीडीआई केन्द्र अध्यक्ष और प्रशिक्षक को नहीं पकड़ पाई पुलिस

Created On :   5 Nov 2024 6:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story