Chhindwara News: पालाचौरई में पाइप लाइन विस्तार का काम अधूरा, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

पालाचौरई में पाइप लाइन विस्तार का काम अधूरा, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
  • पाइप लाइन विस्तार नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पीने का पानी पर्याप्त नहीं मिल पा रहा है।
  • अफसरों की अनदेखी से निर्माण कार्य की रफ्तार बहुत धीमी है।
  • निर्माण कार्य देरी से चलने के कारण ग्रामीणों को सिर पर पानी ढोना पड़ रहा है।

Chhindwara News: कोयलांचल के ग्राम पालाचौरई में जलजीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन विस्तार का काम अधूरा है। पानी की टंकी का निर्माण हो चुका है, लेकिन ग्रामीणों को अब भी पुरानी व्यवस्था के तहत आठ दिन के अंतराल में पानी सप्लाई हो रहा है। निर्माण कार्य देरी से चलने के कारण ग्रामीणों को सिर पर पानी ढोना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत पालाचौरई में 10 हजार से ज्यादा की आबादी सालों से पेयजल संकट से जूझ रही है। जलजीवन मिशन के तहत यहां निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन काम की रफ्तार धीमी होने के कारण गांव में पाइप लाइन विस्तार का काम अधूरा है। ग्रामीणों को 8 दिन के अंतराल में पानी की सप्लाई हो रही है। रोजमर्रा के उपयोग के लिए ग्रामीण मीलों चलकर सिर पर पानी ढोने मजबूर हैं। कुछ ग्रामीणों को जोखिम के बीच रेलवे पटरी पार कर पानी लेने जाना पड़ता है। अफसरों की अनदेखी से निर्माण कार्य की रफ्तार बहुत धीमी है।

फैक्ट फाइल

10 हजार लगभग गांव की आबादी

जल जीवन मिशन का काम अधूरा

वैकल्पिक व्यवस्था कुंआ और हैंडपम्प

8 दिन के अंतराल में मिल रहा पानी

रेलवे ट्रैक पार कर सिर पर ढोते हैं पानी

ग्रामीण परेशान, बताया अपना दर्द

पाइप लाइन विस्तार नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पीने का पानी पर्याप्त नहीं मिल पा रहा है। पंचायत के नुमाईंदों को चाहिए कि शीघ्र पाइप लाइन का विस्तार कर पेयजल आपूर्ति बहाल करें।

-याकूब सिद्धिकी, ग्रामीण

वर्षो से पंचायत में पेयजल की समस्या बनी हुई है। समय रहते पेयजल आपूर्ति के संबंध में सार्थक प्रयास नहीं किए जाते। जिसके कारण हम ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है।

-दुर्गेश कायदा, ग्रामीण

इनका कहना है

पंचायत में पाइप लाइन विस्तार का कार्य करवाया जा रहा है। इस कार्य के पूरा होते ही पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से बहाल हो जाएगी।

-चन्द्रप्रकाश विश्वकर्मा, सचिव ग्राम पंचायत पालाचौरई

Created On :   3 March 2025 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story