- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सड़क हादसे में राहगीर की मौत, मृत...
Chhindwara News: सड़क हादसे में राहगीर की मौत, मृत अवस्था में मिला युवक, देहात और उमरेठ थाना क्षेत्र का मामला

- सड़क हादसे में राहगीर की मौत
- मृत अवस्था में मिला युवक
- देहात और उमरेठ थाना क्षेत्र का मामला
Chhindwara News: उमरेठ मेंं मंगलवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने राहगीर को रौंद दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक को परासिया अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर किया था। नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना गांगीवाड़ा की है। यहां पेट्रोल पंप के समीप बुधवार सुबह एक युवक मृत अवस्था में मिला है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि उमरेठ निवासी २४ वर्षीय सुनील पिता श्रीराम राजबेटे मंगलवार को घर से पैदल निकला था। गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सुनील को टक्कर मार दिया था। हादसे में गंभीर रुप से घायल सुनील को परिजन परासिया अस्पताल ले गए थे। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया था। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उसे नागपुर रेफर किया था। नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में सुनील ने दम तोड़ दिया। बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
गांगीवाड़ा में मृत अवस्था में मिला युवक-
देहात पुलिस ने बताया कि उमरानाला बाजार चौक निवासी ३८ वर्षीय मुन्ना पिता घन्सू प्रजापति मुनगा स्थित एक ईंट भट्टे में काम करता था। मंगलवार को वह भट्टा मालिक से रुपए लेकर घर जाने निकला था। बुधवार को उसका शव गांगीवाड़ा पेट्रोल पंप के समीप मृत अवस्था में मिला है। बताया जा रहा है कि मुन्ना शराब का आदी था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Created On :   27 Feb 2025 5:35 PM IST