Chhindwara News: जिला अस्पताल, प्राइवेट एम्बुलेंस की नो-एंट्री के आदेश हवा, आए दिन हो रहे विवाद

जिला अस्पताल, प्राइवेट एम्बुलेंस की नो-एंट्री के आदेश हवा, आए दिन हो रहे विवाद
  • पुलिस का भी खौफ नहीं, शराब के नशे में कर रहे उप्रदव
  • एम्बुलेंस चालक शराब पीकर आए दिन अस्पताल परिसर में विवाद कर रहे है।
  • अस्पताल प्रबंधन ने सभी एम्बुलेंस चालकों को हिदायत दी थी कि वे अस्पताल परिसर में बेवजह एम्बुलेंस न खड़ी करे।

Chhindwara News: जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बरगलाकर निजी अस्पतालों में शिफ्ट करने का गोरखधंधा प्राइवेट एम्बुलेंस चालक कर रहे है। ऐसे दलालों पर अस्पताल प्रबंधन सख्ती नहीं कर पा रहा है। पिछले दिनों अस्पताल प्रबंधन ने यह फैसला लिया था कि परिसर में निजी एम्बुलेंस चालकों की नो-एंट्री रहेगी। तब पुलिस ने कई वाहनों को जब्त भी किया था, लेकिन समय के साथ यह आदेश हवा हो गए।

एम्बुलेंस चालक शराब पीकर आए दिन अस्पताल परिसर में विवाद कर रहे है। शनिवार रात भी आधा दर्जन एम्बुलेंस चालकों के बीच पेशेंट को नागपुर ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की थी। पुलिस गश्त न होने की वजह से रातभर आवारा तत्वों का डेरा होता है।

एसपी के निर्देश पर होती थी गश्त-

तत्कालीन एसपी मनीष खत्री ने अस्पताल की सुरक्षा के लिए कोतवाली पुलिस को रात में गश्त करने के निर्देश दिए थे। आदेश का पालन कर पुलिस टीम ने लम्बे समय तक अस्पताल का औचक निरीक्षण कर आवारा तत्वों को खदेड़ा भी था, लेकिन समय के साथ रात्रि गश्त बंद हो गई।

दोबारा से खड़ी होने लगी एम्बुलेंस-

अस्पताल प्रबंधन ने सभी एम्बुलेंस चालकों को हिदायत दी थी कि वे अस्पताल परिसर में बेवजह एम्बुलेंस न खड़ी करे। कुछ दिनों तक आदेश का असर भी दिखाई दिया, लेकिन अब दोबारा परिसर में एम्बुलेंस खड़ी की जाने लगी है।

क्या कहते हैं अधिकारी-

- जिला अस्पताल परिसर में उपद्रव करने वाले निजी एम्बुलेंस चालकों पर कार्रवाई के लिए पुलिस से संपर्क किया जाएगा।

- डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे, आरएमओ, जिला अस्पताल

- जिला अस्पताल में आसामाजिक तत्वों पर सख्ती बरती जाएगी। निजी एम्बुलेंस चालक परिसर में उपद्रव कर रहे है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- उमेश गोल्हानी, टीआई, कोतवाली

Created On :   3 March 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story