- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मां ने दो बेटियों को बेरहमी से...
Chhindwara News: मां ने दो बेटियों को बेरहमी से पीटा, छोटी बेटी की मौत, बड़ी बेटी को गंभीर चोट

- मां ने दो बेटियों को बेरहमी से पीटा, छोटी बेटी की मौत
- बड़ी बेटी को गंभीर चोट, मां ने पिया फिनाइल
- दोनों जिला अस्पताल में भर्ती
Chhindwara News: शहर के लालबाग में बुधवार शाम एक मां अपनी ही बेटियों के लिए हैवान बन गई। मां ने अपनी दो बेटियों को बेरहमी से पीटा। दो साल आठ माह की छोटी बेटी की मौत हो गई। वहीं बड़ी बेटी के सिर पर गंभीर चोट है। बेटियों से मारपीट के बाद मां ने भी जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया है। मां और घायल बेटी को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि लालबाग निवासी ३२ वर्षीय निशा पति सुमित साहू ने बुधवार शाम २ साल ८ माह वर्षीय बेटी नम्रता और बड़ी बेटी १० वर्षीय अमृता से मारपीट की। छोटी बेटी नम्रता की मौत हो गई। वहीं तवा से किए गए हमले से बड़ी बेटी अमृता के सिर पर गंभीर चोट है। बेटियों से मारपीट के बाद निशा ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया है। अमृता और निशा को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है।
मृतका के शरीर पर नहीं मिले निशान, बड़ी बेटी को तवा से मारा-
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मृतका नम्रता के शरीर में बाहर चोट नहीं है। संभवत: निशा ने बच्ची का मुंह और गला दबाकर हत्या की है और बड़ी बेटी अमृता को तवा मारा था। अमृता के सिर पर गंभीर चोट है। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
निशा के बयान से होगा मामले का खुलासा-
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद निशा ने फिनाइल पीकर जान देने का प्रयास किया है। निशा बयान देने योग्य नहीं है। इस वजह से उसके बयान नहीं हो पाए है। निशा के बयान से स्पष्ट होगा कि उसने किन परिस्थितियों में बेटियों की जान लेने जैसा निर्मम कदम उठाया।
पारिवारिक कलह बनी हत्या की वजह-
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पारिवारिक कलह के चलते निशा डिपे्रशन में थी। संभावना जताई जा रही है कि दोनों बेटियों को मारने के बाद निशा आत्महत्या करना चाहती थी, हालांकि अभी निशा के बयान नहीं हो पाए है। बयान होने पर मामला स्पष्ट हो पाएगा।
दरवाजा तोडक़र पति अंदर घुसा-
पुलिस ने बताया जा रहा है कि सुमित साहू ट्रांसपोर्ट में काम करता है। बुधवार शाम को काम से घर लौटा था, दरवाजा अंदर से बंद था। सुमित दरवाजा तोडक़र अंदर घुसा तो दो बेटियां और पत्नी बेसुध पड़ी थे। छोटी बेटी को सुमित अस्पताल लेकर भागा और आसपास के लोगों ने अमृता और निशा को जिला अस्पताल पहुंचाया
घटना के बाद मोहल्ले में दहशत-
मां ने बेटी की हत्या कर खुद जान देने का प्रयास किया था। इस घटना से रहवासियों में दहशत का माहौल है। वारदात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों का हुजूम लग गया था।
Created On :   6 March 2025 5:50 PM IST