- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- उमरेठ और रैनी में होगा मेघनाद पूजन,...
Chhindwara News: उमरेठ और रैनी में होगा मेघनाद पूजन, रैनी में सात और उमरेठ में पांच दिन उमड़ेगा आस्था का सैलाब

- उमरेठ और रैनी में होगा मेघनाद पूजन
- रैनी में सात और उमरेठ में पांच दिन उमड़ेगा आस्था का सैलाब
Chhindwara News: चैत माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से उमरेठ और रैनीधाम के जंगल में आस्था का सैलाब उमड़ेगा। उमरेठ में प्रतिपदा अर्थात् धुरेंडी रंग पर्व पर 14 मार्च से पांच दिन और रैनीधाम में सात दिनों तक मेघनाद का पूजन होगा, इस दौरान मेला भी लगेगा। जिसके चलते उमरेठ में पांच दिनों बाद अर्थात् षष्ठमी को रंगपर्व आयोजन की लगभग सवा सौ साल पुरानी परम्परा का निर्वहन किया जाएगा।
ब्लाक परासिया अंतर्गत तहसील मुख्यालय की पंचायत उमरेठ और जुन्नारदेव रोड पर तहसील उमरेठ से 7 किमी दूर पंचायत बुर्रीकला के समीप घने जंगल में विशाला पत्थरों की श्रृंखला के मध्य स्थित रैनीधाम में मेघनाद पूजन की प्राचीन परंपरा है। चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में कई जगहों पर खंडेरा बाबा और जेरी मेला के आयोजन होंगे, जिसमें सबसे प्रमुख उमरेठ और रैनीधाम मेला है। उमरेठ में रावण के पुत्र मेघनाथ का खंडेराबाबा के रूप में पूजन होता है, यहां समीप ही उनकी कुलदेवी का मंदिर है। वहीं रैनीधाम में सेमर पेड़ और चट्टान के बीच स्थित शिवलिंग का पूजन होता है।
ऐसे पहुंचे :
उमरेठ मेला स्थल ब्लाक मुख्यालय परासिया से दूरी 10 किमी है। जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा से पोआमा अथवा सोनापिपरी होते हुए उमरेठ की दूरी 28 किमी है, वहीं छिंदवाड़ा- मुलताई मार्ग पर स्थित सावरी से उमरेठ की दूरी २९ किमी है। इसीतरह परासिया- जुन्नारदेव मार्ग पर अंबाड़ा से उमरेठ की दूरी 10 किमी है। वहीं जुन्नारदेव से रैनीधाम की दूरी 17 किमी है।
षष्ठी मेला : निकलेगी कन्हान नदी परिक्रमा यात्रा
रामाकोना/सौंसर ।पैठन तुल्य श्रीतीर्थ क्षेत्र रामाकोना में एकनाथ षष्ठी मेला के उपलक्ष्य में कन्हान नदी परिक्रमा यात्रा निकलेगी। मेला प्रति वर्ष पंचमी से लेकर अष्टमी तक आयोजित किया जाता है। श्री एकनाथ षष्ठी कन्हान नदी महोत्सव समिति के तत्वावधान में लोक कला सेवा मंडल एवं संतकृपा भजन मंडल द्वारा 16 मार्च को रामकोना से यात्रा शुरु की जाएगी। नदी किनारे के २५ गांवों को भ्रमण कर 20 मार्च को कन्हान नदी में संत मिलन समारोह एवं सिदोरी काला महोत्सव में यात्रा का समापन होगा। यात्रा प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार यात्रा प्रथम दिवस रामाकोना से देवी, बडोसा, लोहांगी, खैरी, बिछुआ बग्गू, उटेकाटा में विश्राम, द्वितीय दिवस उटेकाटा से घोटी, परतापुर, सायरा, बेरडी, सौंसर विश्राम, तृतीय दिवस सौंसर से निमनी, काजलवानी, रोहना, कुड्डम रानपेट विश्राम, चतृर्थ दिवस - रानपेट से पलासपानी, जोबनी, आमला, खुटाबां पिपला कन्हान विश्राम पंचम दिवस पिपला कन्हान से सितापार, रामाकोना में संत लीलामृत घाट कन्हसन नदी पर आयोजित श्री एकनाथ षष्ठी कन्हान नदी महोत्सव व सिदोरी काला कार्यक्रम में सहभागी होगी।
Created On :   10 March 2025 6:22 PM IST