Chhindwara News: सावधान रहे, शहर में सक्रिय ठग गिरोह, बुजुर्गों को बना रहे शिकार

सावधान रहे, शहर में सक्रिय ठग गिरोह, बुजुर्गों को बना रहे शिकार
  • यूपी की ठग गैंग, शहर में पहले भी कर चुके कांड
  • पहले भी शहर में एटीएम बदलने और महिलाओं के जेवर उड़ाने की वारदातें हो चुकी है।
  • गैंग के बदमाश बुजुर्ग और महिलाओं को अपना शिकार बनाते है।

Chhindwara News: शहर के बीच अनगढ़ हनुमान मंदिर के सामने से दो ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में फंसाकर उसके जेवर उड़ा ले गए। घटना शुक्रवार शाम की है। शहर में सक्रिय यह गैंग उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है। इस गैंग के बदमाश बुजुर्ग और महिलाओं को अपना शिकार बनाते है। पुलिस ने लोगों को सावधान रहने अपील की है।

इसके पहले भी शहर में एटीएम बदलने और महिलाओं के जेवर उड़ाने की वारदातें हो चुकी है। पिछले साल कोतवाली पुलिस ने यूपी से ठग गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार कर 3 लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवर जब्त किए थे। इसी तरह की ठग गैंग दोबारा शहर में सक्रिय हुई है। शुक्रवार को सरेराह 60 वर्षीय दुर्गाबाई से दो ठगों ने मंगलसूत्र और कान के झुमके उड़ा ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी कर रही है।

एटीएम बदलने वाली घटना हो चुकी

इसके पूर्व 8 दिसम्बर 2024 को शहर के दुर्गा चौक से लगे एक एटीएम में ठगी का मामला सामने आया था। यहां एक ठग ने बैंक से सेवानिवृत्त बुजुर्ग का एटीएम बदलकर 84 हजार रुपए उड़ा लिए थे। पुलिस अभी तक इस गिरोह का पता नहीं लगा पाई है।

पुलिस ने अलर्ट रहने की अपील

टीआई उमेश गोल्हानी ने लोगों को ठगों से सावधान रहने अपील की है। उन्होंने बताया कि इस तरह के ठग गिरोह बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते है। अनजान लोगों पर भरोसा न करें। इस तरह के संदिग्ध दिखने पर डायल-100 पर कॉल कर सूचना दें। शुक्रवार को वृद्धा से ठगी करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है।

ठगी से बचने रखे सावधानी-

अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें।

किसी भी लालच या बहकावे में न आए।

अनजान व्यक्ति को जेवर या नकदी न दें।

अपना एटीएम या पासवर्ड किसी को न दें।

Created On :   10 Feb 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story