Chhindwara News: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले, आडंबर से नहीं केवल विश्वास से निवेश आता है

पूर्व सीएम कमलनाथ बोले, आडंबर से नहीं केवल विश्वास से निवेश आता है
  • पूर्व सीएम श्री नाथ ने आगे कहा कि सरकार को विश्वास पैदा करना होता है
  • भाजपा की सरकार में जितने भी इन्वेस्टर समिट हुई है, उनका नतीजे सभी के सामने हैं।
  • विश्वास ही नहीं है तो इन्वेस्टर समिट का नतीजा साकारात्मक कैसे निकलेगा।

Chhindwara News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में प्रदेश में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्री नाथ ने कहा कि आडंबर से नहीं बल्कि निवेश विश्वास से आता है। इन कार्यक्रमों में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं किन्तु नतीजा सिफर ही निकलता है। भाजपा की सरकार में जितने भी इन्वेस्टर समिट हुई है, उनका नतीजे सभी के सामने हैं।

निवेश केवल विश्वास से होता है, विश्वास होगा तो निवेश होगा। विश्वास ही नहीं होगा तो निवेश भी नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि समिट हुआ है, लेकिन इसका कोई नतीजा निकलेगा ऐसी गारंटी नहीं है। चार दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम श्री नाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा की।

पूर्व सीएम श्री नाथ ने आगे कहा कि सरकार को विश्वास पैदा करना होता है, निवेश की ऐसी नीतियां लानी होती हैं, जिसका लाभ सभी को मिले, केवल आयोजनों को भव्य रूप देने और कागजों में करोड़ों रुपयों के निवेश का दावा करना जनता को झूठे सपने दिखाना है जो भाजपा की सरकार लगातार कर रही है।

उद्योगपति सरकार पर विश्वास होने के बाद निवेश करते हैं, लेकिन निवेश करने के लिए पहले विश्वास बनाना नितांत आवश्यक है। विश्वास ही नहीं है तो इन्वेस्टर समिट का नतीजा साकारात्मक कैसे निकलेगा।

Created On :   28 Feb 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story