Chhindwara News: फॉरेस्ट के चौकीदार ने कट्टा और देसी बंदूक से दोस्त पर किए थे दो फायर, गिरफ्तार

फॉरेस्ट के चौकीदार ने कट्टा और देसी बंदूक से दोस्त पर किए थे दो फायर, गिरफ्तार
  • चौरई के आमाझिरी में मंगलवार रात पुरानी रंजिश पर चली थी गोली
  • पुलिस को आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और देशी बंदूक मिली है।

Chhindwara News: चौरई थाना क्षेत्र के ग्र्राम आमाझिरी में पुरानी रंजिश के चलते दोस्त पर गोली दागने वाला फारेस्ट का चौकीदार बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से पुलिस को एक कट्टा और एक देशी बंदूक खाली मिली है। जुगाड़ से बनाई गई दो गोलियां वारदात के दौरान दागना बताया है। हालांकि पुलिस आरोपी व उसके साथी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी अनुसार चौरई के ग्राम आमझिरी सरकारी स्कूल के सामने मंगलवार रात 8.30 बजे करीब रिंकू पिता छवि वर्मा (32) पर देशी कट्टा व बंदूक से फायर हुआ था। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मौके से आरोपी के साथी रामकुमार विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया था। बुधवार को मुख्य आरोपी ओमकार सिरसाम (30) को भी जंगल से गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि आरोपी ओमकार फारेस्ट विभाग में अस्थाई रूप से चौकीदारी का काम करता था। पुरानी रंजिश के चलते उसका विवाद पवन से हुआ था, बीच बचाव में सामने आए रिंकू को छाती में गोली लग गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

शीशा टूटने का था पुराना विवाद

आरोपी ने बताया कि गांव में ही रहने वाले पवन रघुवंशी से आरोपी का पुराना विवाद था। गाड़ी का शीशा तोडऩे की बात पर दोनों आपसी रंजिश रखते थे। मंगलवार को आरोपी अपने साथी के साथ सरकारी स्कूल के पास शराब पी रहा था। तभी घायल रिंकू के साथ पवन और राहुल इसी रास्ते से गुजरे। इसी दौरान विवाद में आरोपी ने गोली चला दी।

देशी जुगाड़ से बनाई थी गोलियां

पुलिस को आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और देशी बंदूक मिली है। जो कि उसने दो साल पहले उत्तर प्रदेश के एक युवक से खरीदना बताया। छर्रे, रस्सी बम की बारूद और रांगा से खुद ही कारतूस बनाने की बात कबूली। कट्टा और बंदूक के लिए एक-एक कारतूस बनाई थी, जो कि उस रात चला दी थी।

इनका कहना है

आरोपी जंगल में छिपा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

जीएस उईके, थाना प्रभारी चौरई

Created On :   13 Feb 2025 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story