Chhindwara News: पिता ने दो बेटियों को लावारिस छोड़ा, पुलिस ने पहुंचाया शिशुगृह, डायल-१०० को लावारिस हालत में घूमते मिली थी मासूम बहनें

पिता ने दो बेटियों को लावारिस छोड़ा, पुलिस ने पहुंचाया शिशुगृह, डायल-१०० को लावारिस हालत में घूमते मिली थी मासूम बहनें
  • पिता ने दो बेटियों को लावारिस छोड़ा, पुलिस ने पहुंचाया शिशुगृह
  • डायल-१०० को लावारिस हालत में घूमते मिली थी मासूम बहनें

Chhindwara News: दमुआ पुलिस ने मानवीयता का परिचय देते हुए लावारिस घूम रही दो बहनों को सहारा दिया। मां की मौत के बाद शराबी पिता ने दोनों बच्चियों को लावारिस हालत में छोड़ दिया था। दमुआ पुलिस ने दोनों बच्चियों को बाल कल्याण समिति को सौंपा है। सडक़ों पर लावारिस अवस्था में घूम रही दोनों बहनें अब शिशुगृह में सुरक्षित रहेंगी।

गुरुवार को दमुआ थाने की डायल-१०० पर इवेंट मिला था कि वार्ड नम्बर १२ में दो छोटी-छोटी बच्चियां लावारिस हालत में घूम रही है। टीआई आशीष धुर्वे ने डायल-१०० में तैनात आरक्षक अनिल त्रिपाठी और पायलट मोहित बेलवंशी को मौके पर भेजा था। दोनों बच्चियां बैतूल की रहने वाली थी। वर्तमान में वे दमुआ में रह रही थी। मां की मृत्यु के बाद शराबी पिता बच्चियों का पालन पोषण नहीं कर पा रहा था। पिता ने दोनों बच्चियों को लावारिस हालत में छोड़ दिया था। पुलिस ने दोनों बच्चियों का मेेडिकल परीक्षण कराया और बेहतर भविष्य व उचित संरक्षण के लिए उन्हें बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया है।

कपड़े और भोजन की व्यवस्था की-

लावारिस हालत में घूम रही बच्चियों को बेहतर भोजन तक नसीब नहीं हो रहा था और उनके कपड़े भी फट गए थे। पुलिस ने दोनों बच्चियों के लिए नए कपड़ों की व्यवस्था की और सुरक्षित बाल कल्याण समिति को सौंपा है। बच्चियों को सुरक्षा प्रदान करने में टीआई आशीष धुर्वे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र कुमार, महिला प्रधान आरक्षक कमला जाटव, आरक्षक अनिल त्रिपाठी, डायल १०० पायलट मोहित बेलवंशी की अहम भूमिका रही।

Created On :   1 March 2025 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story