- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 5 रुपए में भोजन कराने वाली दीनदयाल...
Chhindwara News: 5 रुपए में भोजन कराने वाली दीनदयाल रसोई में अनाज का टोटा, ग्यारह माह से नहीं मिली अनुदान राशि
- 5 रुपए में भोजन कराने वाली दीनदयाल रसोई में अनाज का टोटा
- ग्यारह माह से नहीं मिली अनुदान राशि
- आर्थिक संकट से जूझ रही रसोई, जैसे-तैसे हो पा रहा संचालन
- ऐसे ही रहे हाल तो चलाना होगा मुश्किल
Chhindwara News: पांच रुपए में भोजन उपलब्ध कराने वाली दीनदयाल रसोई के बुरे हाल है। इस रसोई को संचालित कर रही समितियों को पिछले दस से ग्यारह माह से अनुदान की राशि नहीं मिली है जबकि हर माह मिलने वाला गेहूं और चावल भी नियमित नहीं मिलने से इसका टोटा बना हुआ है। ऐसे में दीनदयाल रसोई चलाने वाली समिति के सदस्यों का कहना है कि जैसे-तैसे रसोई को नियमित किया जा रहा है और ऐसे ही हाल रहे तो इसे चला पाना मुश्किल होगा। आर्थिक संकट से जूझ रही इन दीनदयाल रसोई को चलाने के लिए राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण अब जुगाड़ या उधारी में इसे संचालित किया जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी रसोई का काम संभाल रहे कर्मचारियों के भुगतान में हो रही है। शहर में एक चलित और तीन दीनदयाल रसोई चल रही है जो गांधीगंज, जिला अस्पताल और थोक सब्जी मंडी में सचांलित होती है। दीनदयाल रसोई सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होती है जहां पांच रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
यह भी पढ़े -'डीडीएलजे' का 'राज' बन ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी हुईं मलाइका, दिखी एक नहीं कई 'सिमरन'
इनका कहना है...
पोर्टल में तकनीकी खराबी होने के कारण पिछले तीन माह से अनाज का आवंटन नहीं हो पा रहा है। उम्मीद है कि दिसंबर माह में आवंटन कर दिया जाएगा। अनुदान राशि भी जल्द जारी की जाएगी बीच में कुछ राशि जारी की गई थी।
- उमेश पयासी, सिटी मिशन मैनेजर, नगरपालिक निगम
ऐसे है दीनदयाल रसोईयों के हाल
जिला चिकित्सालय गेट नंबर चार
यहां हो रही संचालित: जिला चिकित्सालय के गेट नंबर चार से प्रवेश करते ही दीनदयाल अंत्योदय रसोई का संचालन समाज कल्याण सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है। इस समिति को पिछले ११ माह पूर्व ही जिम्मेदारी मिली है। बताया जा रहा है कि यहा प्रतिदिन औसतन ४०० से ५०० लोग भोजन करने आते है।
यह परेशानी: दीनदयाल रसोई को संचालित हो रही है जिसके लिए नगरनिगम की ओर से गेहूं और चावल का आवंटन ४० ग्राम प्रति व्यक्ति के अनुसार मिलता है। यहां पर पिछले चार माह से ज्यादा वक्त बीत गया है गेहूं-चांवल का आवंटन नहीं हुआ है।
महिनों से अटका भुगतान: समिति के द्वारा रसोई का संचालन पिछले ११ माह से किया जा रहा है लेकिन अब तक प्रति व्यक्ति दस रूपए के हिसाब से मिलने वाली अनुदान राशि अब तक नहंी मिली है।
यह भी पढ़े -सास के साथ शिरडी पहुंचींं कैटरीना, हाथ जोड़े भक्ति में लीन नजर आईं
गांधीगंज टीन शेड
यहां हो रही संचालित: गांधी टिन शेड के पास बने भवन में पिछले आठ सालों से शुभम शिक्षा समिति के माध्यम से दीनदयाल रसोई का संचालन किया जा रहा है। गांधीगंज क्षेत्र में होने के कारण यहां पर मजदूर वर्ग से लेकर अन्य श्रेणी के लोग भोजन करने पहुंचते है।
यह परेशानी: दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत यहां पर तकरीबन १६ से १८ क्विंटल चावल और ४८ क्विंटल के आसपास गेहूं की डिमांड होती है। लेकिन यहां पर अनाज का आवंटन लंबे समय से नहीं हुआ है।
भुगतान : रसेाई में हर दिन तकरीबन ७०० से ८०० लोग औसतन यहां भोजन करने आते है लेकिन यहां भी अनुदान की राशि का भुगतान समिति को नहीं हुआ है पिछले दिनों बताया जा रहा है कि नगरनिगम की ओर से कुछ राशि बीच में भुगतान की गई थी। लेकिन अब भी बहुत बड़ा बकाया शेष है।
यह भी पढ़े -जितेंद्र की शादी की 50वीं सालगिरह पर जयमाल, एकता कपूर संग 'गर्ल गैंग' ने किया डांस
Created On :   17 Dec 2024 5:36 PM IST