- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, घायल...
Chhindwara News: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम, सिंगोड़ी चौकी के ग्राम गौलीढाना सालीवाड़ा की वारदात
- जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष
- घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम
- सिंगोड़ी चौकी के ग्राम गौलीढाना सालीवाड़ा की वारदात
Chhindwara News: सिंगोड़ी चौकी के गौलीढाना ग्राम सालीवाड़ा सानी में बुधवार रात जमीनी विवाद में दो परिवार आमने सामने आ गए। धारदार हथियार से हमले में एक परिवार के पांच लोगों को गंभीर चोट आई है। इनमें से एक बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई। दोनों परिवार आपस में सगे रिश्तेदार है। पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ मारपीट व हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि अशोक चंद्रवंशी बुधवार रात सिंगोड़ी से अनाज खरीदकर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान डोरेलाल चंद्रवंशी और उसके बेटे लवकुश ने अशोक का रास्ता रोककर जमीन पर कब्जे की बात पर विवाद शुरू किया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। विवाद की आवाज सुनकर अशोक के पिता जगदीश चंद्रवंशी और बड़े पिता ६० वर्षीय लखमी चंद्रवंशी मौके पर पहुंचे थे। डोरेलाल और लवकुश ने उन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान सुंदर और अखिलेश, बिहारी, लल्लू, मेखलाल भी मौके पर आ गए थे। सभी ने मिलकर अशोक, उसके पिता जगदीश, बड़े पिता लखमी, उसकी पत्नी सोनम और बड़ी मां जामवती के साथ मारपीट की थी। गंभीर घायल ६० वर्षीय लखमी चंद्रवंशी को नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में लखमी की मौत हो गई।
यह भी पढ़े -पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों को किया राउंडअप-
चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि लल्लू चंद्रवंशी, बिहारी चंद्रवंशी, लवकुश चंद्रवंशी, डोरेलाल चंद्रवंशी, सुंदर चंद्रवंशी, मेखलाल चंद्रवंशी और अखिलेश चंद्रवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है। वहीं मेखलाल चंद्रवंशी की शिकायत पर दूसरे पक्ष पर भी अपराध दर्ज किया गया है।
परिजनों ने चौकी के सामने किया हंगामा-
गुरुवार दोपहर लखमी चंद्रवंशी का शव लेकर गांव लौट रहे परिजनों ने सिंगोड़ी चौकी के सामने हंगामा किया। टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। इस खूनी संघर्ष के दौरान एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया था। विवाद के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़े -सात दिन में तीन फैसले... मासूमों को मिला न्याय, आरोपियों को मरते दम तक की जेल, पॉक्सो एक्ट की धाराओं में न्यायालय ने सुनाई सजा
Created On :   15 Nov 2024 12:00 PM GMT