अस्पताल में हंगामा: पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और फरार आरोपी, जुन्नारदेव में मरीज के परिजनों ने डॉक्टर से की थी मारपीट

पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और फरार आरोपी, जुन्नारदेव में मरीज के परिजनों ने डॉक्टर से की थी मारपीट
पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और फरार आरोपी, जुन्नारदेव में मरीज के परिजनों ने डॉक्टर से की थी मारपीट

Chhindwara News: जुन्नारदेव अस्पताल में गुरुवार देर रात एक महिला पेशेंट के परिजनों ने हंगामा कर डॉक्टर से मारपीट की थी। आरोपियों ने इमरजेंसी यूनिट में तोडफ़ोड़ भी की थी। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं शनिवार को फरार आरोपियों में से एक पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

टीआई राकेश बघेल ने बताया कि गुरुवार को दीपक सिकरवार के बेटे अजय की शादी का समारोह चल रहा था। इस दौरान दीपक की पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो गया था। जिसका इलाज कराने वे अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल पहुंचे लोग शराब के नशे में थे। अस्पताल पहुंचते ही परिजनों ने नर्स से गाली-गलौच शुरू कर दी थी। इस दौरान डॉक्टर से भी मारपीट की गई थी। डॉक्टर की शिकायत पर पंचशील कॉलोनी निवासी दीपक सिकरवार, अनिकेत सिकरवार, वार्ड नम्बर पांच निवासी धीरज सिकरवार समेत सात आरोपियों के खिलाफ धारा 132, 296, 115(2), 324(3), 324(4), 351(3) 3(5) और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट 2008 की धारा 3, 4 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दीपक, धीरज और अनिकेत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार को फरार आरोपियों में से मनीष आम्रवंशी को गिरफ्तार किया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Created On :   9 Feb 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story