Chhindwara News: करंट से युवक की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा, निर्माणाधीन जिला जेल भवन में काम करते वक्त मजदूर को लगा करंट

करंट से युवक की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा, निर्माणाधीन जिला जेल भवन में काम करते वक्त मजदूर को लगा करंट
  • करंट से युवक की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा
  • निर्माणाधीन जिला जेल भवन में काम करते वक्त मजदूर को लगा करंट

Chhindwara News: उमरानाला चौकी क्षेत्र के अर्जुनवाड़ी में नए जिला जेल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार को निर्माण स्थल पर काम कर रहा एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से बेहोश मजदूर को साथी कर्मचारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मृतक का शव लेकर अस्पताल से चले गए थे। पुलिस की समझाइश के बाद दोबारा शव अस्पताल लाया गया। यहां परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। पुलिस ने मामला शांत कराया।

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चांद के ग्राम चारगांव निवासी २८ वर्षीय राहुल पिता टीकाराम विश्वकर्मा अपने अन्य साथियों के साथ अर्जुनवाड़ी में चल रहे निर्माणाधीन जिला जेल भवन में मजदूरी करता था। शुक्रवार सुबह राहुल पानी की टंकी के लिए बने कांक्रीट के प्लेटफॉर्म का तोडऩे बाइब्रेटर मशीन चला रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। साथी मजदूरों ने राहुल को जिला अस्पताल लाया था। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी पढ़े -बाड़ी में गांजे का बगीचा... 2 लाख रुपए कीमती गांजे के पौधे जब्त, सिंगोड़ी पुलिस ने दीघावानी में की कार्रवाई

जीवित बताकर साथ ले गए शव-

जिला अस्पताल में परिजनों ने मृतक को जीवित बताकर शव जबरन अपने साथ निजी अस्पताल ले गए। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजन शव लेकर वापस अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान कुछ युवकों ने हंगामा मचाया। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन मृतक का पोस्टमार्टम करानेे को तैयार हुए। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

मर्ग कायम कर मामले की करेंगे जांच-

इस मामले में उमरानाला चौकी प्रभारी पारस आर्मो का कहना है कि निर्माणाधीन जिला जेल भवन में काम करते वक्त करंट लगने से मजदूर की मौत हुई है। अस्पताल से मर्ग डायरी मिलने पर मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े -मध्यप्रदेश में आज 19-दिसंबर-2024 को डीजल की कीमत

Created On :   21 Dec 2024 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story