- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- खेल-खेल में नहर में गिरा मासूम,...
Chhindwara News: खेल-खेल में नहर में गिरा मासूम, पांच किमी दूर मिला शव, चौरई के सिलकनी की घटना

- खेल-खेल में नहर में गिरा मासूम, पांच किमी दूर मिला शव
- चौरई के सिलकनी की घटना
Chhindwara News: चौरई के ग्राम सिलकनी से लगी नहर में शुक्रवार को एक बालक गिर गया। पानी के तेज बहाव में बालक काफी दूर तक बह गया था। बालक की तलाश में रेस्क्यू टीम जुुटी थी। लगभग पांच किमी दूर केदारपुर में बालक का शव मिला है। बालक दो अन्य बच्चों के साथ नहर के समीप खेल रहा था। बच्चा अपने नाना के घर शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ आया था।
टीआई जीएस उईके ने बताया कि नागपुर कामठी निवासी ८ वर्षीय विनायक यादव शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ सिलकनी आया था। शुक्रवार को विनायक दो अन्य बच्चों के साथ नहर के समीप खेल रहा था। पैर फिलसने से विनायक पानी के तेज बहाव में बह गया। काफी तलाश के बाद शनिवार को घटनास्थल से लगभग तीन से पांच किमी दूर ग्राम केदारपुर में विनायक का शव मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
नहर बंद कर किया रेस्क्यू-
नहर का बहाव काफी तेज था, पानी मेें गिरते ही बच्चा काफी तेजी से बह गया था। प्रशासन और पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। प्रशासन ने नहर का बहाव बंद कराकर रेस्क्यू शुरू किया था। तलाश के दौरान शनिवार को केदारपुर के समीप मोटरपंप में बालक का शव फंसा मिला।
Created On :   9 March 2025 2:29 PM IST