कोयला चोरी: रात के अंधेरे में बाइक पर ढो रहे हैं कोयले से भरी बोरियां

रात के अंधेरे में बाइक पर ढो रहे हैं कोयले से भरी बोरियां
  • रात के अंधेरे में बाइक पर ढो रहे हैं कोयले से भरी बोरियां
  • अम्बाड़ा चौकी के सामने रात भर चलता है अवैध परिवहन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पेंच क्षेत्र के अंबाड़ा इलाके में बंद खदानों से कोयला चोरी की घटनाएं नहीं थम रही है। अम्बाड़ा चौकी के सामने से तस्कर रात भर बाइक में बोरियों में कोयला ढो रहे हैं। पुलिस अफसर कार्रवाई तो छोड़ों वाहनों की चैकिंग भी नहीं करते।

गौरतलब है कि अम्बाड़ा क्षेत्र में बंद खदानों से दिन में कोयला चोरी हो रहा है। सुरक्षा पर सेंध लगाकर तस्कर दिन में खदान से कोयला बाहर निकालते हैं। फिर रात के अंधेरे में बाहर जमा किए गए कोयले को ठिकाने लगाते हैं। कोयला के खरीददार बड़े तस्कर बोरियों से कोयला खरीदकर ट्रकों से बाहर सप्लाई करते हैं। कोयला चोरी की बड़ी चैन अम्बाड़ा क्षेत्र में स्थापित है। पुलिस की आंखों के सामने कोयला चोरी हो रहा है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती।

रात में गश्त नहीं होती, खदान की सुरक्षा भी भगवान भरोसे

बंद खदानों में सीआईएसएफ तैनात है। बावजूद इसके कोयला चोरी हो रहा है। बंद खदानों में घुसकर लोग बोरियों से कोयला चुराकर बाहर लाते हैं। फिर रात के अंधेरे में कोयले की बोरियां चौकी के सामने से बाइक पर ले जाई जाती है।

यह भी पढ़े -फरार बंदी गिरफ्तार, डकैती और हत्या के फरार आरोपी को स्पेशल टीम ने मंडला से दबोचा

हादसे हो चुके, गैंगवार भी बढ़ रहा

खदानों में कोयला चोरी करते समय हादसे होते रहते हैं। कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं तस्करों के बीच भी कोयला चोरी को लेकर गैंगवार की घटनाएं सामने आ चुकी है। अम्बाड़ा चौकी पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

बंद खदानों का कोयला शहर में हो रहा सप्लाई, पुलिस आंख मूंद कर बैठी

कोयला तस्करों के पैर पूरे जिले में पैर पसार चुके हैं। कन्हान व पेंच क्षेत्र की खदानों का कोयला चोरी कर छिंदवाड़ा शहर में सप्लाई हो रहा है। इसके पीछे बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। देहात थाना क्षेत्र से अवैध कोयला की सप्लाई शाम ढलते ही शुरु हो जाती है।

यह भी पढ़े -अचानक पांढुर्ना पहुंचे पूर्व सीएम चौहान, कहा मैं ओरछा में पूजन कार्य करुंगा

इनका कहना है

सिर्फ कोयला चोरी नहीं बल्कि अपराधों पर अंकुश लगाने गश्त नियमित की जाती है। फिर भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो संबंधित थाना व चौकी के स्टॉफ को गश्त बढ़ाने व तस्करों पर कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।

-केके अवस्थी, डीएसपी जुन्नारदेव

Created On :   21 Jan 2024 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story