- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही बस में...
छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही बस में लगी आग, हुई खाक
छिंदवाड़ा/चौरई। सोमवार सुबह छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही एसएमटी ट्रेवल्स की बस में चौरई तहसील मुख्यालय के बायपास पर आग लग गई। पिछला टायर फटने से लगी आग ने देखते ही देखते पूरी बस को चपेट में ले लिया। ड्राइवर और स्टाफ ने हालांकि पहले ही बस में सवार सभी यात्रियों को उतरवा दिया था। जिससे जनहानि नहीं हुई। लेकिन अधिकांश यात्रियों का बस में रखा सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक एसएमटी ट्रेवल्स की बस सोमवार सुबह छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही थी। सुबह 8 बजे चौरई बायपास पर बस का पिछला टायर फूट गया। जिसके बाद नीचे उतरे ड्राइवर ने देखा कि टायर फटने के साथ ही आग पकड़ने लगा। उन्होंने तत्काल ही बस में सवार यात्रियों को बाहर निकलवाया और पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते बस ने आग पकड़ ली और पूरी बस जलकर खाक हो गई।
50 से अधिक यात्री, अधिकतर थे छात्र
सोमवार को जबलपुर में प्रतियोगी परीक्षा का एग्जाम था। जिसमें शामिल होने बड़ी संख्या में छात्र जा रहे थे। बस में आग लगने से कई छात्रों के दस्तावेज भी आग के हवाले हो गए। बस से उतरकर छात्र जबलपुर जाने के लिए अन्य संसाधन भी तलाश करते थे। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। उन्हे बाद में अलग अलग साधनों से भेजा गया।
Created On :   11 Sept 2023 9:35 PM IST