छिंदवाड़ा: क्रिकेट सट्टा सेमीफाइनल मैच पर दांव लगाते सटोरी धराएं

क्रिकेट सट्टा सेमीफाइनल मैच पर दांव लगाते सटोरी धराएं
  • क्रिकेट सट्टा सेमीफाइनल मैच पर दांव लगाते सटोरी धराएं
  • लाखों के दांव लगा रहे सटोरियों को चौरई पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। टी-२० वल्र्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल मैंच में लाखों के दांव लगा रहे सटोरियों को चौरई पुलिस ने दबोचा है। गुरुवार रात चांद थाना क्षेत्र के कुहिया मोहल्ला में घेराबंदी कर पुलिस टीम ने दो सटोरियों को पकड़ा था। एक सटोरी भागने में कामयाब हो गया। सटोरियों से ११ हजार ५०० रुपए नकद और मोबाइल जब्त किए गए है।

यह भी पढ़े -चोर धराएं... कंपनी ने ठेका नहीं दिया तो चुरा लिए थे पाइप

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुहिया मोहल्ला में लकी चौरसिया, अमीर खान और शुभम क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर लकी चौरसिया और अमीर खान को पकड़ा था। एक सटोरी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सटोरियों से ११ हजार ५०० रुपए नकद, तीन मोबाइल फोन जब्त किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में टीआई दिलीप पंचेश्वर, एएसआई हिरेशी नागेश्वर, आरक्षक राजू भारती, योगेश मालवी, कन्हैया सनोडिया, रोहित ठाकुर शामिल थे।

यह भी पढ़े -दो मौतें... करंट की चपेट में आए युवक ने तोड़ा दम, फांसी लगाकर युवक ने दी जान

Created On :   29 Jun 2024 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story